अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में सोमवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. सोमवार को दोपहर के ट्रेडिंग सेशन में अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 13% तक की शानदार तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा उछाल अदाणी टोटल गैस में देखने को मिला, जो 13.10% की बढ़त के साथ 678.30 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 10% की छलांग लगाई और इसका शेयर 995.75 रुपये पर ट्रेड करने लगा. वहीं, अदाणी पावर भी 10.40% चढ़कर 579.80 रुपये पर पहुंच गया.
बाकी अदाणी कंपनियों में भी दिखी मजबूती
फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 8.73% की बढ़त के साथ 2,494.50 पर पहुंच गया.अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 8.41% की तेजी के साथ 1,373.70 पर कारोबार कर रहा था.अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 7.58% चढ़कर 975.95 पर पहुंची. एनडीटीवी 6.51% की बढ़त के साथ 125.30 पर पहुंचा.एसीसी लिमिटेड में हल्की तेजी रही और यह 1.88% बढ़कर 1,899.20 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
शुरुआती कारोबार में सुबह 10:31 बजे तक अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) करीब 5.45% की तेजी के साथ 2,419.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) में 4.03%, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) में 6.47% और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share Price) में 4.29% की बढ़त दर्ज की गई.
अदाणी पावर के शेयर (Adani Power Share Price) भी 4.15% की बढ़त के साथ 547 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ( Adani Energy Solutions Share Price) में 4.13% की तेजी आई और इसका शेयर 944.65 रुपये पर पहुंच गया. NDTV का शेयर भी ग्रीन में है और 2.85% बढ़कर 120.99 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Ambuja Cement और AWL Agri Business में भी तेजी
Adani Group की अन्य कंपनियों के साथ अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement Share Price) और AWL Agri Business के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. Ambuja Cement 540.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 1.74% की बढ़त है. वहीं, AWL Agri Business का शेयर 1.15% बढ़कर 272 रुपये पर पहुंच गया.
Adani Stocks ने क्यों पकड़ी रफ्तार?
अदाणी ग्रुप के शेयरों को मजबूत तिमाही नतीजों और दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के अलावा कुछ बड़े पॉजिटिव अपडेट्स का फायदा मिल रहा है. हाल में समूह की कई कंपनियों ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
Adani Ports ने मुनाफे के नए रिकॉर्ड बनाए
Adani Ports ने अपने फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि FY25 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है. पूरे साल में कंपनी का प्रॉफिट 37% बढ़कर 11,061 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सिर्फ जनवरी से मार्च तिमाही की बात करें तो प्रॉफिट 50% की बढ़त के साथ ₹3,023 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी पीरियड में 2,015 करोड़ रुपये था.
Adani Energy Solutions का मुनाफा 103% बढ़ा
Adani Energy Solutions ने भी जबरदस्त रिजल्ट पेश किए हैं. कंपनी का सालाना मुनाफा 103% की छलांग के साथ 2,427 करोड़ रुपये हो गया है. जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 87% बढ़कर 714 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल इनकम में भी 42% की ग्रोथ आई है और यह 24,447 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
Adani Total Gas की कमाई में 15% की बढ़त
Adani Total Gas ने चौथी तिमाही में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाया है. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 15% बढ़कर 1,448 करोड़ रुपये रही है. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की कमाई में 12% की बढ़ोतरी हुई है, जिसका बड़ा कारण CNG सेगमेंट में बढ़ा हुआ वॉल्यूम है.