Adani Power का मुनाफ़ा हुआ दोगुना, रेवेन्यू में 35% बढ़ोतरी

अदाणी पॉवर का नेट प्रॉफ़िट दोगुना बढ़ा है और ₹1656 करोड़ से बढ़कर ₹3394 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं रेवेन्यू में 35.9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹11006 करोड़ से बढ़कर ₹14956 करोड़ पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पॉवर प्रोड्यूसर कंपनी अदाणी पॉवर ने जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. अदाणी पॉवर का मुनाफ़ा दोगुना हो गया है. कंपनी का नेट प्रॉफ़िट दोगुना बढ़ा है और ₹1656 करोड़ से बढ़कर ₹3394 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं रेवेन्यू में 35.9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹11006 करोड़ से बढ़कर ₹14956 करोड़ पर पहुंच गया है.

अदाणी पॉवर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट (एक्स-अदर इनकम) 2X बढ़ा, ₹1656 करोड़ से बढ़कर ₹3394 करोड़
  • रेवेन्यू 35.9% बढ़ा, ₹11006 करोड़ से बढ़कर ₹14956 करोड़ हुआ
  • EBITDA 76.3% बढ़ा, ₹3514 करोड़ से बढ़कर ₹6194 करोड़ हुआ
  • मार्जिन 31.9% से बढ़कर 41.4%

अदाणी पॉवर के ऑपरेटिंग परफॉर्मेन्स में भी सुधार हुआ है. कुल क्षमता सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 15250 MW हो गई है. लोड फैक्टर भी एक साल पहले के 60.1% से बढ़कर 78% हो गई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 38% ज़्यादा बिजली बेची है और यह पिछले साल के 17.5 बिलियन यूनिट से बढ़कर 24.1 बिलियन यूनिट हो गई है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से