Adani Group के शेयरों में उछाल, अदाणी डिफेंस के साथ एयर वर्क्स की 400 करोड़ की डील ने भरा जोश

Adani Group Stocks: बीते दिन अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज (एडीएसटीएल) ने 400 करोड़ रुपये में एयर वर्क्स इंडिया (एडब्ल्यूआईईपीएल) में 85.8% हिस्सेदारी हासिल कर ली है.इस खबर के चलते आज आदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज यानी 24 दिसंबर को फिर बढ़त दर्ज हुई है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित कई शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी जा रही है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 10:30 के करीब 2.48 % की शानदार बढ़त के साथ 2,396.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.06  प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,055.95 पर ट्रेड कर रहा था.

बता दें कि बीते दिन अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज (एडीएसटीएल) ने 400 करोड़ रुपये में एयर वर्क्स इंडिया (एडब्ल्यूआईईपीएल) में 85.8% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. अदाणी डिफेंस सिस्टम्स, अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. इस खबर के चलते आज आदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई है.

इसके अलावा अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Delhi Rohingya Controversy: जब BJP और AAP के प्रवक्ता ने एक दूसरे पर निकाली भड़ास