Adani Group के शेयरों में शानदार बढ़त, Adani Ports बना NSE का टॉप गेनर स्टॉक

Adani Group Stocks: अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Adani Group Share: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन का शेयर 4.06 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के हाई लेवल 1,280 रुपये पर पहुंच गया. 
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के शेयर (Adani Group Stocks) आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शानदार  दिसंबर तिमाही नतीजे के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट (Adani Ports) के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. NSE पर अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर शेयर बन गया. इसकी वजह से अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप 

अदाणी पोर्ट्स 52-वीक के हाई लेवल पर पहुंचा
देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) का शेयर 1,233.05 के लेवल पर खुला. इसके बाद शुरुआती कारोबार के दौरान ही अदाणी पोर्ट्स 4.06 प्रतिशत बढ़कर 52-वीक के हाई लेवल 1,280 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में इस शेयर में 174 फीसदी का उछाल आया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अन्य शेयरों में भी बढ़त
वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 3,184.95 के लेवल पर खुला और फिर 9 बजकर 45 मिनट के करीब ये शेयर 1.25% की तेजी के साथ 3,208.50 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पावर के शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त हुई है.

जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स पर  'BUY' रेटिंग रखा बरकरार
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स के शेयर का टारगेट प्राइस 1,207.60 रुपये तया किया है और  'BUY' रेटिंग बरकरार रखा है. जेफरीज की राय है कि मौजूदा स्थिति जारी रहने पर कंपनी FY25 में 500mnt वॉल्यूम गाइडेंस को पार कर सकती है. इतना ही नही, FY25 तक कंपनी 30% से अधिक का मार्केट शेयर रख सकती है.

दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स के नतीजे शानदार
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का  शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक होकर 1,888 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गयी. इसके साथ ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey
Topics mentioned in this article