Adani Group के सभी शेयरों में तेज उछाल, मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ के पार

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ के पार चला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Group Share: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती देखी गई है.
नई दिल्ली:

Adani Group Stocks : अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज यानी 10 जून को मजबूती देखी जा रही है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी पावर ,अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन , अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर सहित सभी लिस्टेड कंपनियोंं के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

अदाणी पावर में सबसे ज्यादा 4.36% का उछाल

अदाणी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.36% का उछाल आया है. यह शेयर पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ 783 रुपये के लेवल पर खुला. जिसके बाद यह तेज उछाल के साथ 811 के लेवल पर जा पहुंचा.  इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट्स,  एसीसी और NDTV में भी 2% से अधिक की तेजी आई है.

मार्केट कैप में  57,140 करोड़ रुपये का इजाफा

इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान अदाणी ग्रुप के ओवरऑल मार्केट कैप में  57,140 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ के पार चला गया है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में  जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. चुनावी नतीजे आने के बाद यह लगातार चौथा दिन है जब अदाणी ग्रुप के शेयरों में रैली हुई है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम