अदाणी ग्रीन 10,000 MW के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो को पार करने वाली पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा, ''हमें रिन्यूएबल सेक्टर में भारत का पहला दस हजारी होने पर गर्व है.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Green Energy का 10,934 मेगावाट ऑपरेशनल पोर्टफोलियो सालाना 5.8 मिलियन से अधिक घरों को बिजली देगा.
नई दिल्ली:

भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) कंपनियों में से एक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) ने नेशनल ग्रिड के लिए रिलायबल, अफॉर्डेबल और क्लीन बिजली प्रदान करते हुए ऑपरेशनल पोर्टफोलियो के 10,000 मेगावाट (मेगावाट) को पार कर लिया है. कंपनी ने आज यानी बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो  में 7,393 मेगावाट सोलर, 1,401 मेगावाट विंड और 2,140 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी शामिल है.

कंपनी के बयान में कहा है कि यह माइलस्टोन एजीईएल और उसके भागीदारों के लिए इस बात का प्रमाण है, कि हम 2030 तक 45,000 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. एजीईएल का 10,934 मेगावाट ऑपरेशनल पोर्टफोलियो  सालाना 5.8 मिलियन से अधिक घरों को बिजली देगा और इससे लगभग 21 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन से बचाएगा.

इस उपलब्धि पर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा, ''हमें रिन्यूएबल सेक्टर में भारत का पहला दस हजारी होने पर गर्व है.''

उन्होंने कहा, "एक दशक से भी कम समय में, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने न केवल एक ग्रीन फ्यूचर की कल्पना की है, बल्कि इसे साकार भी किया है, स्वच्छ ऊर्जा का पता लगाने के एक मात्र विचार से आगे बढ़ते हुए  10,000 मेगावाट की अभूतपूर्व स्थापित क्षमता हासिल की है. यह उपलब्धि तेजी का प्रदर्शन है और जिस पैमाने पर अदाणी समूह का लक्ष्य भारत को क्लीन, रिलायबल  और अफॉर्डेबल एनर्जी में परिवर्तन की सुविधा प्रदान करना है. 2030 तक 45,000 मेगावाट (45 गीगावॉट) के लक्ष्य के तहत हम खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बना रहे हैं. खावड़ा 30,000 मेगावाट की एक परियोजना है जिसका वैश्विक स्तर पर कोई मुकाबला नहीं है. एजीईएल न केवल दुनिया के लिए बैंचमार्क स्थापित कर रहा है बल्कि उन्हें नई सिरे से परिभाषित भी कर रहा है.''
 


 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
GEN Z क्रांति, बैठकों का दौर और फिर... Sushila Karki के Nepal में नए Interim PM बनने की Timeline
Topics mentioned in this article