अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अदाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत चढ़ा

BSE पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 8.59 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत तथा समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी.

BSE पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 8.59 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत तथा समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई.

एसीसी का शेयर 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी 3.26 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 2.67 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 0.77 प्रतिशत तथा अदाणी पॉवर का शेयर 0.32 प्रतिशत चढ़ गया.

दिन में कारोबार के दौरान अदाणी ग्रीन के शेयर में 12.24 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 9.62 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.95 प्रतिशत, अदाणी पावर में 7.54 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 7.22 प्रतिशत, अदाणी टोटल में 6.40 प्रतिशत, एसीसी में 6.17 प्रतिशत, एनडीटीवी में 5.82 प्रतिशत और अदाणी विल्मर में 2.23 प्रतिशत का उछाल आया था.

बुधवार को कारोबार बंद होने पर अदाणी समूह की नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15,57,765.43 करोड़ रुपये था. मंगलवार की गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स बुधवार को 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article