अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री में पहली छमाही में 20 फीसदी का हुआ इजाफा, वित्त वर्ष 2025 में क्षमता भी 34 फीसदी बढ़ी

अदाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के लिए वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री में हुआ 20 फीसदी का इजाफा
नई दिल्ली:

अदाणी समूह का ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में हर बीतते दिन के साथ दबदबा और बढ़ता जा रहा है.यही वजह है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में परिचालन क्षमता में वर्ष दर वर्ष 34% की वृद्धि दर्ज की गई है. जो अब 11,148 मेगावाट तक पहुंच गई है. यह वृद्धि 2,418 मेगावाट सौर ऊर्जा और 450 मेगावाट पवन संयंत्र सहित ग्रीनफील्ड परिवर्धन से प्रेरित है. कंपनी ने 14,128 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के साथ एनर्जी सेल्स में वर्ष दर वर्ष 20% की वृद्धि भी दर्ज की है. 

वर्ष 2030 तक का तय किया गया है लक्ष्य

आपको बता दें कि अदाणी समूह ने पिछले ही साल अगस्त में अपने नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के लिए वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य तय किया था. कंपनी ने बताया था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास 8,316 मेगावाट (8.3 गीगावॉट) की नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता है और अन्य 12,118 मेगावाट की क्षमता या तो निर्माण के करीब है या क्रियान्वयन के स्तर पर है.

कंपनी का कहना था कि स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 20,434 मेगावाट (परिचालन व निष्पादन परियोजनाओं के तहत) के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 45,000 मेगावाट यानी 45 गीगावॉट तक ले जाने का लक्ष्य है.

अगले सात सालों का लक्ष्य

  1. कंपनी ने बताया था कि एजीईएल अगले सात वर्षों तक हर साल सौर व पवन ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए करीब तीन गीगावॉट क्षमता का निर्माण करना चाहती है.
  2. एजीईएल में फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज की 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
  3. हाल ही में अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने इस कंपनी में 6.8 प्रतिशत और कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने 2.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली है.

Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब BJP के दो सांसद घायल हुए तो Pappu Yadav वहीं खड़े थे, जानिए उन्होनें क्या कहा?