अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) ने बताया कि उसकी प्रोमोटर एंटिटी एर्डोर (Ardour) ने 500 करोड़ रुपये के वारंट को 1,480.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इक्विटी शेयरों में बदल दिया है. ये कन्वर्जन मौजूदा मार्केट प्राइस से 921 रुपये से 60.7% के प्रीमियम पर हुआ है.
44.9 लाख वारंट्स का कन्वर्जन
प्रोमोटर ग्रुप के मेंबर एर्डोर ने 44.90 लाख वारंट्स को इतने ही इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट किया है. इसके पहले जनवरी 2024 में 2,337.5 करोड़ रुपये वैल्यू के वारंट को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किया गया था. अब 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के वारंट अभी बचे हुए हैं, जिनको 18 महीनों के भीतर 24 जुलाई, 2025 तक कन्वर्ट किया जाना है.
कन्वर्टिभल वारंट्स क्या है?
दिसंबर 2023 में अदाणी ग्रीन ने एर्डोर को 6.31 करोड़ कन्वर्टिभल वारंट्स जारी किए थे, जिसकी कीमत 9,350 करोड़ रुपये बैठती थी. कन्वर्टिबल वारंट्स का मतलब होता है कि इन वारंट्स को आगे चलकर शेयर में बदला जा सकता है. एर्डोर को ये वारंट्स प्रेफरेशियल अलॉटमेंट के जरिए मिले थे. तब एक वारंट का इश्यू प्राइस 1,480.75 रुपये था, जिसमें से वारंट आवंटन के समय शुरुआती भुगतान के रूप में 370.19 रुपये (इश्यू प्राइस का 25%) प्रति वारंट दिया गया यानी 25% अपफ्रंट पेमेंट था.
अदाणी ग्रीन में एर्डोर की हिस्सेदारी बढ़कर 61.04% हुई
एर्डोर ने बाकी बचे 75% पैसे (1,110.56 रुपये प्रति वॉरंट) दे दिए हैं, ताकि ये वॉरंट शेयर में बदल सकें. पैसे मिलने के बाद बोर्ड मैनेजमेंट कमिटी ने इस ताजा अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. इस कन्वर्जन के बाद एर्डोर की अदाणी ग्रीन में हिस्सेदारी बढ़कर 61.04% हो गई है.
आज के कारोबार में अदाणी ग्रीन के शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)