अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने PFC कंसल्टिंग की सब्सिडियरी का अधिग्रहण किया पूरा

कंपनी ने शेयर खरीद बिक्री या डिस्पोजल एग्रीमेंट के अनुसार 18,65,10,477 रुपये का पेमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने गुरुवार को PFC कंसल्टिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बिजली ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की शाखा PFC कंसल्टिंग के स्पेशल पर्पज व्हीकल को 20 मार्च को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दिया गया है.

फाइलिंग के मुताबिक, मुंद्रा ट्रांसमिशन की स्थापना गुजरात के मुंद्रा क्षेत्र में फेज-I पार्ट B-1 स्कीम (3 GW at Navinal S/s) के तहत ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को पावर की सप्लाई के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम के डेवलपमेंट के लिए की गई थी. कंपनी ने शेयर खरीद बिक्री या डिस्पोजल एग्रीमेंट के अनुसार 18,65,10,477 रुपये का पेमेंट किया है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 0.15% बढ़कर 815.10 रुपये/ शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 पर 1.24% की बढ़त दर्ज की गई. पिछले 12 महीनों में इसमें 19.41% की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले सात एनालिस्ट्स ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है.
 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: MNS | Maharashtra | Bengal Governor | Murshidabad | Waqf Act |BJP | BJP | UP News