भारत बनाम इंडिया की जगह अब इंडिया बनाम न्यू इंडिया ने ली है. आपको भांति भांति के इंडिया और भांति भांति के भारत का जिक्र मिलेगा, जिसके नाम पर कई तरह के सपने अलग-अलग काल खंड में दिखाए जाते रहे हैं. 2022 में न्यू इंडिया बनना था और नया आया है कि 2047 में न्यू इंडिया बनेगा.
Advertisement