
राजस्थानी यूट्यूब स्टार रजनीगंधा शेखावत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन दिनों राजस्थान में कर रही हैं शो
'चीप थ्रिल्स' को भी दे चुकी हैं 'घूमर' टच
मखमली आवाज की हैं मलिका
Youtube पर 'गालियों' की वजह से छाया हुआ है यह पंजाबी रॉक स्टार, Video हुआ Viral
रजनीगंधा इससे पहले भी मैशअप कर चुकी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल सिंगर सिया के सॉन्ग ‘चीप थ्रिल्स’ के साथ ‘घूमर’ को मिला दिया था और यह गाना अप्रैल में रिलीज हुआ था और उसके व्यू का आंकड़ा लगभग 20 लाख तक पहुंच चुका है. राजस्थानी के साथ इंग्लिश गानों के संगम का काम करने वाली वे अकेली सिंगर हैं. यही नहीं, उन्होंने ‘बद्री की दुलहनिया’ में पांच सिंगर्स के साथ भी गाना गाया था. इस गाने की शुरुआत उनके लोक गीत की पंक्तियों से हुई थीं.
Youtube पर मचाई इस गाने ने ऐसी धूम, लोग हैं कि देखे ही जा रहे हैं
Video: Youtube पर इस डब फिल्म का मचा है तहलका, तीन दिन में देख चुके हैं दो करोड़ लोग
रजनीगंधा सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के ‘जग घुमयो’, बेयोंसे और जस्टिन बीबर के गानों का भी मैशअप कर चुकी हैं. इन दिनों उनके शो काफी डिमांड में है, और इसी वजह से वे राजस्थान में टूर भी कर रही हैं और जैसलमेर में परफॉर्म करने जा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं