विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2025

त्रिदेव की हीरोइन सोनम की बहन है यह एक्ट्रेस, रेखा की बनी थी ऑनस्क्रीन बेटी, एक गाने से हुई थी मशहूर

इस एक्ट्रेस ने एक फिल्म में रेखा की बेटी का भी रोल प्ले किया था. आइए जानते हैं अब कहां हैं ये अदाकारा.

त्रिदेव की हीरोइन सोनम की बहन है यह एक्ट्रेस, रेखा की बनी थी ऑनस्क्रीन बेटी, एक गाने से हुई थी मशहूर
यह एक्ट्रेस एक गाने से हुई थी हिट
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में साल दर साल कई एक्ट्रेस अपनी किस्मत आजमाती हैं. इनमें से कुछ हिट होती हैं, तो कुछ फ्लॉप हो कर अपनी लाइन बदल लेती हैं. कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी रही हैं, जो अपनी डेब्यू फिल्म से हिट हुईं और उसके बाद उनका सितारा धूमिल होता गया. ऐसा ही एक नाम है उस अदाकारा का, जो रीमिक्स म्यूजिक वीडियो 'मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो' से रातोंरात फेमस हुई थीं और वह आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. एक वक्त था जब उनका यह गाना नौजवानों की जुबां से जाता नहीं था. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं यह एक्ट्रेस और क्या कर रही हैं.


सनोबर कबीर का करियर
साल 2003 में रिलीज हुआ रीमिक्स सॉन्ग 'मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो' में सनोबर कबीर की खूबसूरती देख लोग उन पर फिदा होने लगे थे. इससे पहले उन्होंने रेखा स्टारर फिल्म मदर (1999) से बॉलीवुड डेब्यू किया था और एक्ट्रेस ने फिल्म में रेखा की बेटी का रोल प्ले किया था, लेकिन यह रोल उनके लिए ना करने के बराबर ही था,क्योंकि इस फिल्म से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई और तुम बिन जाऊं कहां, आरजू है तू और करिश्मा जैसे शो में अभिनय किया. इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में उतरीं और फिर साल 2003 में द रिटर्न ऑफ कांटा मिक्स, डीजे हॉट रीमिक्स वॉल्यूम 4 और बॉम्शेल बेब जैसी एल्बम लॉन्च की, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली.

अब कहा हैं एक्ट्रेस?
एक्ट्रेस की म्यूजिक वीडियो एल्बम 'द रिटर्न ऑफ कांटा मिक्स' का रीमिक्स सॉन्ग 'मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो' से सनोबर ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा. इसके बाद तो वह घर-घर पहचान रखने लगीं. आपको बता दें, सनोबर कबीर, सबीना और एनएस कबीर की बेटी हैं. सनोबर की मां पूर्व बॉलीवुड फैशन डिजाइनर हैं और उनके भाई फारुख कबीर एक फिल्म डायरेक्टर हैं. वह दिग्गज एक्टर रजा मुराद की भांजी हैं. त्रिदेव फेम एक्ट्रेस सोनम उनकी कजिन हैं. सनोबार ने साल 2010 में एक्टर राजीव सिंह से शादी की थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा हैं, जिसका नाम फतेह सिंह है. 45 साल की सनोबर आज भी टीवी में वापसी करने को बेताब हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com