War 2 Social Media Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म देख लोगों ने दिए रिएक्शन, बताया कैसी है वॉर 2

War 2 Social Media Review:वॉर 2 से सुबह जल्दी के भी शो रखे गए हैं. ऐसे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो होने के बाद कई दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. और बता रहे हैं कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर में क्या अच्छा और क्या खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
War 2 Social Media Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म देख लोगों ने दिए रिएक्शन
नई दिल्ली:

War 2 Social Media Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने सिनेमाघरों में एंट्री ले ली है. इन दोनों कलाकारों के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बीते दिनों वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ थी, जिसे फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. वॉर 2 से सुबह जल्दी के भी शो रखे गए हैं. ऐसे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो होने के बाद कई दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. और बता रहे हैं कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर में क्या अच्छा और क्या खराब है. 

ये भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 1: 74 साल के कूली ने निकाला ऋतिक रोशन की फिल्म का दम, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़

यहां पढ़ें वॉर 2 का सोशल मीडिया रिव्यू:-

Advertisement

आपको बता दें कि यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) को 6 अगस्त को सेंसर सर्टिफिकेट मिला. इसके अगले दिन, निर्माताओं ने फिर से सीबीएफसी से संपर्क किया, क्योंकि वे स्वेच्छा से फिल्म में कुछ हिस्सों को हटाकर कहानी को छोटा करना चाहते थे. ऐसे में हम ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' में किए गए इन बदलावों पर बताने वाले हैं.वाईआरएफ ने कुल 28 सीन्स में बदलाव किए हैं. ज्यादातर कट्स कुछ सेकंड के हैं, यानी पूरे सीन को नहीं हटाया गया, बल्कि कुछ शॉट्स को छोटा किया गया है. 

Advertisement

22 सीन्स में से 22 कट्स 10 सेकंड से कम के हैं. एक चेज सीक्वेंस को 16 सेकंड और एक एक्शन सीन को 24 सेकंड कम किया गया है. एक अन्य सीन से 32 सेकंड हटाए गए हैं. मुख्य किरदारों के बीच एक डायलॉग को 1 मिनट 19 सेकंड कम किया गया है, जो सबसे लंबा कट है. इसके अलावा, रोलिंग एंड क्रेडिट्स की गति को बदलकर फिल्म की अवधि को 1 मिनट 47 सेकंड कम किया गया है. वॉर 2 यश राज फिल्म्स के मशहूर वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meet In Alaska: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात भारत के लिए इतनी अहम क्यों? | Super Exclusive