विज्ञापन

VIDEO: आमिर खान और ग्रेसी सिंह को जाएंगे भूल, जब देखेंगे इस अंग्रेज का 'राधा कैसे न जले' गाने पर डांस

आमिर खान के सुपरहिट फिल्म लगान के सॉन्ग ‘राधा कैसे न जले’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. एकदम कमाल के स्टेप्स करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोग उनके फैन बन रहे हैं.

VIDEO: ???? ??? ?? ?????? ???? ?? ?????? ???, ?? ??????? ?? ??????? ?? '???? ???? ? ???' ???? ?? ????
आमिर खान के गाने पर विदेशी ने किया गजब का डांस
नई दिल्ली:

रिकी पॉन्ड नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में रिकी व्हाइट और ब्लैक कलर की शर्ट और काले रंग का पैंट पहने ‘लगान' फिल्म के सॉन्ग ‘राधा कैसे न जले' पर कमाल का डांस करते दिख रहे हैं.

बॉलीवुड के फिल्मों और गानों के फैंस देश ही दुनिया भर में हैं. बॉलीवुड के एक ऐसे ही जबरदस्त फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आमिर खान के सुपरहिट फिल्म लगान के सॉन्ग ‘राधा कैसे न जले' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. एकदम कमाल के स्टेप्स करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोग उनके फैन बन रहे हैं. वीडियो में उनका कमाल का डांस लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. आइए पहले इस वीडियो पर नजर डालते हैं.

रिकी पॉन्ड नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में रिकी व्हाइट और ब्लैक कलर की शर्ट और काले रंग का पैंट पहने ‘लगान' फिल्म के सॉन्ग ‘राधा कैसे न जले' पर कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. गाल पर उंगली रखें, कमर को हिलाते रिकी का ये डांस एकदम देसी नजर आता है. खास बात ये है कि पूरे डांस के दौरान रिकी के चेहरे पर स्माइल बनी रहती हैं. रिकी पॉन्ड के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पहले भी सामने आते रहे हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं. इन्हे सोशल मीडिया पर ‘डांसिंग डैड' के नाम से जाना जाता है.

रिकी के इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 55 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लव यू, ये कितना सुंदर है, इस गाने पर डांस करना इतनी आसानी से गलत हो सकता है लेकिन यह बहुत बढ़िया था'. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आपके सभी डांस मूव्स कमाल के हैं'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्लीज किसी बंगाली गाने पर भी डांस करें'. 

रजनीकांत और अनिल कपूर एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: