सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको अपने स्टार से रिलेटिड कुछ न कुछ ऐसा यूनिक देखने को मिल जाएगा जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. कभी उनकी पुरानी फिल्मों के बारे में तो कभी बचपन की तस्वीरें. ऐसी ह एक्ट्रेस हैं जो अपने पापा की लाडली हैं. पापा की पगड़ी उन्हें बचपन से ही बहुत पसंद है. इसी वजह से वो बचपन में उसे पहन लेती थीं. इस एक्ट्रेस की ये बचपन की फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर एक बार को आप चौंक जाएंगे कि ये आपकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. बचपन की फोटो देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है तो आपके लिए आसान कर देते हैं और आपको बता देते हैं ये आखिर कौन हैं.
बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस कौन
सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बताते हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह हैं. रकुल अपने पेरेंट्स की लाडली हैं. उनकी बचपन की फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती हैं जिसमें वो पापा के साथ मस्ती करती नजर आती हैं या कभी मां की गोद में खेलती हुई.
फैमिली ने शादी पर किया गिफ्ट
रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो अपने पेरेंट्स के साथ खेलती नजर आ रही हैं. दो चोटी किए हुए झूला झूलना हो या अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना हो. हर बार रकुल की मस्ती देखने को मिल रही है. रकुल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-यह मेरे दिल का एक टुकड़ा है, एक गिफ्ट जो मेरे परिवार ने मुझे मेरी शादी के दिन दिया था और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करना चाहती थी #बचपनकीयादें . बचपन की यादें हमेशा खास होती हैं. हमेशा हंसते रहो, खेलते रहो और अपने अंदर के बच्चे को कभी मत खोना. रकुल के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
रकुल के वीडियो पर एक फैन ने लिखा- तुम पहले भी प्यारी थीं और अब और भी ज्यादा हो गई हो. एक ने लिखा- आप बचपन मे भी बहुत क्यूट थीं. एक ने लिखा- Awww क्यूटीपाइ. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 49 करोड़ के नेटवर्थ वालीं रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी 2024 में बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से गोवा में शादी की है, जिनका 35 करोड़ का नेटवर्थ है. जबकि उनके ससुर और फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी का 2500 करोड़ का नेटवर्थ रखते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं