विज्ञापन

हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थी यह एक्ट्रेस, देवर के साथ हिट थी जोड़ी, साथ में दी एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में, पहचाना ?

फोटो में दिख रही यह बच्ची बॉलीवुड की सुपरस्टार है. यह बच्ची बचपन में बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ नजर आई. बड़ी होने के बाद यह कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन दिखी.

हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थी यह एक्ट्रेस, देवर के साथ हिट थी जोड़ी, साथ में दी एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में, पहचाना ?
हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थी यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Celeb Photo Challenge: फोटो में दिख रही यह बच्ची बॉलीवुड की सुपरस्टार है. यह बच्ची बचपन में बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ नजर आई. बड़ी होने के बाद यह कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन दिखी. इसके दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस थे. इसके नाम से फिल्में चलती थीं और सुपरस्टार कहलाई. हालांकि अब यह बच्ची इस दुनिया में नहीं, लेकिन आज भी अपने काम के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा है. इसकी एक बेटी टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है तो वहीं दूसरी बेटी भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है. 

अगर आप इस बच्ची को अब तक नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रीदेवी के बचपन की फोटो है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. वह तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में नजर आईं. वह भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" कही जाती हैं. श्रीदेवी को उनके काम के लिए पांच फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. 1980 से 1990 के दशक में श्रीदेवी सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाली अभिनेत्रयों में शामिल थीं. 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

बता दें कि 1985 में  फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म मून्द्र्हु मुदिछु थी जो तमिल में थी. श्रीदेवी ने 1985 में फिल्म सोलहवां सावन से डेब्यू किया. हालांकि पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली. एक के बाद एक सुपरहिट महिला प्रधान फिल्मों में वह नजर आईं. सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, ख़ुदागवाह और जुदाई उनकी बेहतरीन फिल्में हैं. श्रीदेवी ने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. उनकी बेटी जाह्ननी कपूर और खुशी कपूर हैं. जाह्नवी बड़ी स्टार बन चुकी हैं, जबकि खुशी इसी साल डेब्यू कर चुकी हैं.  24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया. 

अनिल कपूर के साथ दी हिट फिल्में 
श्रीदेवी  और अनिल कपूर लगभग 15 फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए थे. 1980 और 1990 के दशक में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई.  रूप की रानी चोरों का राजा, गुरुदेव, मिस्टर इंडिया और लम्हे के जैसी फिल्में हिट साबित हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com