विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2024

हिट फिल्म से की शुरुआत, शादी के बाद छोड़ा चलता फिल्मी करियर, फिर भी आज नेटवर्थ में आलिया-दीपिका से आगे है ये एक्ट्रेस

इस एक्ट्रेस ने आमिर खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. आज ये फिल्मों में इतनी एक्टिव नहीं लेकिन कमाई के मामले में आप भी टॉप पर हैं.

हिट फिल्म से की शुरुआत, शादी के बाद छोड़ा चलता फिल्मी करियर, फिर भी आज नेटवर्थ में आलिया-दीपिका से आगे है ये एक्ट्रेस
कौन है ये एक्ट्रेस जिसने नेटवर्थ में बड़ों बड़ों को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने ना केवल अपनी खूबसूरती से दर्शकों को अपना फैन बनाया है. बल्कि इस 'पुरुष-प्रधान' इंडस्ट्री में सुपर-सफल होकर खूब पैसा भी कमाया है. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो कभी सुपरस्टार हुआ करती थी. उसने ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया लेकिन फिर शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई. सालों बाद उसने वापसी की और फिर सपोर्टिंग रोल निभाने शुरू कर दिए. स्ट्रगलर से टॉप एक्ट्रसेज में से एक बनने तक इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक बड़ा बदलाव देखा है. आज भी वह सबसे असरदार और सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. 

हाल ही में इस एक्ट्रेस का नाम हुरुन रिच लिस्ट में आया और इसने कई लोगों को चौंका दिया. आमिर खान के साथ कयामत से कयामत तक में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला ने हुरुन रिच लिस्ट में स्पेशल मेंशन पाया है. इसमें उनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये बताई गई है. 

जूही की ये नेटवर्थ ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से ज्यादा है. जूही की इनकम का मेन सोर्स फिल्में हैं लेकिन वह एक इंडस्ट्रियलिस्ट भी हैं. वह कई बिजनेस में हाथ आजमा चुकी हैं. वह अपने पति जय मेहता और शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं. वह शाहरुख और जय के साथ रेड चिलीज ग्रुप की को-फाउंडर भी हैं. 

साल 2000 में जूही और शाहरुख ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्ज अनलिमिटेड शुरू की और तीन फिल्में बनाईं. बाद में कंपनी को भंग कर दिया गया. कथित तौर पर इश्क एक्ट्रेस ने जय मेहता की कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में भी शेयर खरीदे हैं. इनके अलावा जूही केशकिंग आयुर्वेदिक तेल, पेप्सी, कुरकुरे और कई दूसरे ब्रैंड्स समेत कई ब्रैंड्स को सपोर्ट भी करती हैं.

जूही चावला के करियर के बारे में बात करें तो QSQT के बाद, जूही ने स्वर्ग, बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, डर, यस बॉस, इश्क और दीवाना मस्ताना सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 2010 में जय से शादी करने के बाद जूही ने कुछ समय के लिए फिल्में छोड़ दीं लेकिन फिर वह वापस आ गईं और सन ऑफ सरदार, गुलाब गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए. उन्होंने द टेस्ट केस, हश हश और द रेलवे मेन के साथ ओटीटी में भी कदम रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com