तस्वीर में नजर आ रही हैं ये छोटी लड़कियां हैं बॉलीवुड की सबसे कूल बहनें, एक बनी 'डासिंग क्वीन' तो दूसरी ने फिल्मों से किया किनारा

बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनका एक-दूसरे के साथ केवल दोस्ती का ही नहीं बल्कि बहन-भाई का भी रिश्ते है. यह बहन-भाई एक-दूसरे के लिए प्यार जताने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ नई और पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तस्वीर में नजर आ रही हैं ये छोटी लड़कियां हैं बॉलीवुड सबसे कूल बहनें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनका एक-दूसरे के साथ केवल दोस्ती का ही नहीं बल्कि बहन-भाई का भी रिश्ते है. यह बहन-भाई एक-दूसरे के लिए प्यार जताने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ नई और पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों की बचपन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि यह दोनों बहनें कौन हैं ?

मशहूर अभिनेत्री हैं दोनों बहनें

तो हम आपको बता दें कि तस्वीरों में नजर आ रही हैं यह दोनों छोटी लड़कियां मलाइका और अमृता अरोड़ा हैं. मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मलाइका अरोड़ा ने बहन अमृता के साथ अपनी इस बचपन की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

मलाइका अरोड़ा ने लिखा खास पोस्ट

तस्वीरों में मलाइका और अमृता अरोड़ा बेहद क्यूट दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'हमेशा मेरी तरफ से खराब स्वास्थ्य और कुछ गंभीर रूप से खराब हेयर स्टाइल में.' सोशल मीडिया पर मलाइका और अमृता अरोड़ा की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दोनों अभिनेत्रियों के फैंस तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहा जाता है, जबकि अमृता अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. उनका फिल्मों कुछ खास करियर नहीं रहा है.

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?