विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

दुनिया की वो सबसे अमीर एक्ट्रेस, जिसकी 66,000 करोड़ है नेटवर्थ, पर नहीं दी आज तक एक भी हिट

हम आपको बताएंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में, जो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. इस एक्ट्रेस ने आज तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसकी नेटवर्थ जानकर किसी भी एक्टर के होश उड़ जाएंगे.

दुनिया की वो सबसे अमीर एक्ट्रेस, जिसकी 66,000 करोड़ है नेटवर्थ, पर नहीं दी आज तक एक भी हिट
जानिए कौन है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में अकसर आपने सुना होगा. एक्टर्स फिल्मों के लिए एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा फीस लेते हैं. हम आपको बताएंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में, जो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. इस एक्ट्रेस ने आज तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसकी नेटवर्थ जानकर किसी भी एक्टर के होश उड़ जाएंगे. आज यह एक्ट्रेस 59 साल की हैं और खूबसूरती में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस जैसे, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और करीना कपूर इसके आगे कुछ भी नहीं हैं. 59 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस के चेहरे से आज भी नूर टपकता है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह अप्सरा.

कौन हैं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं, हॉलीवुड एक्ट्रेस जैमी गर्ट्ज की, जो संपत्ति के मामले में टेलर स्विफ्ट (1.6 बिलियन डॉलर) और वर्ल्ड फेमस सिंगर रिहाना (1.4 बिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ती हैं. वहीं, सबसे अमीर एक्ट्रेस में चौथे नंबर पर सेलेना गोमेज (1.3 बिलियन डॉलर) हैं. दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पेरी (1.4 बिलियन डॉलर) हैं. जैमी गर्ट्ज इतनी अमीर कैसे बनीं और वह क्या-क्या काम कर चुकी हैं आइए जानते हैं. जैमी एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जो अब एंटरप्रेन्योर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, जैमी की कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर यानि 66 हजार करोड़ रुपये है. वहीं, भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चाहवा (4600 करोड़ रुपये) हैं.

इतनी अमीर कैसे बनी एक्ट्रेस?

1965 में जन्मीं जैमी शिकागो की रहने वाली हैं. जैमी ने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था. जैमी ने एंडलेस लव से डेब्यू किया था. इसके बाद जैमी ने हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी संग नाम कमाया, पर बदकिस्मती यह है कि जैमी की बतौर एक्ट्रेस एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई. वहीं, 90 के दशक में जैमी ने टीवी में काम किया और ट्विस्टर व एली मैकबील जैसे टीवी शोज किए. जैमी ने आखिरी टीवी शो डिफिल्ट पिपल किया था. वहीं, साल 2022 में उन्हें फिल्म आई वॉन्ट यू बैक में बतौर कैमियो करते देखा गया था.

टीवी में जाने से पहले जैमी ने 1989 में टोनी रेस्लर से शादी की और कपल के तीन बच्चे हैं. जैमी के हसबैंड अरबपति अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. जैमी ने पति के साथ मिलकर कई जगह निवेश किया हुआ है, जिसमें कई स्पोर्ट्स टीम भी शामिल हैं. जैमी खुद की बेसबॉल टीम है और 2010 में प्रोडक्शन कंपनी लाइम ऑर्चेड प्रोडक्शन खोली थी.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com