विज्ञापन

एमएलएम की दुनिया की कड़वी सच्चाई को सामने लाता 'द नेटवर्कर' का ट्रेलर, 9 मई को होगी रिलीज

इंतजार खत्म हुआ! द नेटवर्कर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और आते ही चर्चाओं का केंद्र बन गया है. यह दमदार फिल्म मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) इंडस्ट्री की परतों को हटाते हुए उन भावनात्मक और आर्थिक संघर्षों को उजागर करती है

एमएलएम की दुनिया की कड़वी सच्चाई को सामने लाता 'द नेटवर्कर' का ट्रेलर, 9 मई को होगी रिलीज
एमएलएम की दुनिया की कड़वी सच्चाई को सामने लाता 'द नेटवर्कर' का ट्रेलर,
नई दिल्ली:

इंतजार खत्म हुआ! द नेटवर्कर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और आते ही चर्चाओं का केंद्र बन गया है. यह दमदार फिल्म मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) इंडस्ट्री की परतों को हटाते हुए उन भावनात्मक और आर्थिक संघर्षों को उजागर करती है, जिन्हें सफलता और आज़ादी के सपनों में उलझे लोग अक्सर झेलते हैं. गुटरगूं एंटरटेनमेंट और नवऋतु फिल्म्स के बैनर तले निर्मित द नेटवर्कर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग की चमक-दमक के पीछे छिपे खतरों और हकीकतों की एक ईमानदार झलक है. एक संवेदनशील कहानी और गहरी भावनात्मक अदाकारी के ज़रिए यह फिल्म उन ऊंचाइयों और गिरावटों को बयां करती है जिन्हें एमएलएम की दुनिया में कदम रखने वाले लोग अनुभव करते हैं.

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विक्रम कोचर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा:
"हमने इसे सीमित बजट में बनाया है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा है. ट्रेलर में हमने जो संदेश देना चाहा, वह पूरी तरह उभरकर सामने आया है. मुझे खुशी है कि लोग अब पूरी फिल्म देख पाएंगे." अभिनेता दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे "शानदार काम" बताया और इसमें दिखाए गए बेरोजगारी, उम्मीद और हकीकत के विषयों की सराहना की. "ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है, गाने शानदार हैं, और पूरी कास्ट कमाल की है," उन्होंने कहा, साथ ही विक्रम कोचर, अतुल श्रीवास्तव, बृजेंद्र काला और अभिनेत्री विधि का खास तौर पर उल्लेख किया.

वरिष्ठ अभिनेता बृजेंद्र काला ने भी फिल्म के संदेश को महत्वपूर्ण बताया और दर्शकों से ट्रेलर देखने और सोशल मीडिया के ज़रिए फैलने वाले एमएलएम घोटालों के प्रति सतर्क रहने की अपील की. "यह एक सशक्त कहानी के माध्यम से दी गई चेतावनी है," उन्होंने कहा. वहीं, इश्तियाक़ खान ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे "परफेक्ट 10 में से 10" बताया. उनका मानना है कि फिल्म की गहरी कहानी और सशक्त संदेश दर्शकों के दिलों को छूएंगे और फिल्म को शानदार व्यावसायिक सफलता मिलेगी.

द नेटवर्कर का निर्देशन विकास कुमार विश्वकर्मा ने किया है और इसका निर्माण विकास मलिक और शरद मलिक ने किया है. फिल्म में विक्रम कोचर, विंध्य तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, वेदिका भंडारी, बृजेंद्र काला, दुर्गेश कुमार, इश्तियाक़ खान, निकहत खान, भाविनी गोस्वामी और ऋषभ पाठक जैसे शानदार कलाकार नज़र आएंगे. द नेटवर्कर 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: