विज्ञापन

सुनील शेट्टी ने सी सेक्शन को बताया कंफर्ट! बेटी अथिया शेट्टी की नॉर्मल डिलीवरी पर बोले- यह अविश्वसनीय है कि वह कैसे...

24 मार्च को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बेटी इवारा का स्वागत किया. वहीं नाना सुनील शेट्टी ने इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था. 

सुनील शेट्टी ने सी सेक्शन को बताया कंफर्ट! बेटी अथिया शेट्टी की नॉर्मल डिलीवरी पर बोले- यह अविश्वसनीय है कि वह कैसे...
सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया के मां बनने के फैसले पर की बात
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सुनील शेट्टी एक गर्वित पिता हैं, जिनकी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल मार्च में बेटी इवारा के पेरेंट्स बने. वहीं बेटी को जन्म देने के समय को याद करते हुए अथिया शेट्टी की ताकत के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि अथिया ने सी-सेक्शन के आराम को चुनने के बजाय अपनी इच्छा से नेचुरल बर्थ का दर्द सहने का फैसला किया. यह एक ऐसा निर्णय जिसने उन्हें बहुत गर्व और भावुक कर दिया.  न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा,"ऐसी दुनिया में जहां हर कोई सिजेरियन डिलीवरी का आराम चाहता है, उसने (अथिया शेट्टी) ऐसा न करके नेचुरल प्राकृतिक प्रसव करवाया."

आगे उन्होंने कहा,  मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा था कि यह अविश्वसनीय है कि उसने पूरी प्रक्रिया कैसे पूरी की. एक पिता के तौर पर यह बात मुझे बहुत प्रभावित करती है. मैं सोचता हूं, 'वाह, वह तैयार है!' अथिया ऐसा करने के लिए बहुत मजबूत थी. उसकी मां खुद एक मजबूत महिला है और अथिया ने शायद उससे ये सब सीखा है. मुझे फिर से कहना होगा कि अथिया एक बहुत ही खूबसूरत मां है. उसने एक बार भी किसी तरह का तनाव या उदासी नहीं दिखाई या ऐसा नहीं दिखाया कि वह थकी हुई है और थक गई है. " 

सुनील शेट्टी ने कहा, "अथिया ने मातृत्व को मछली की तरह पानी में अपनाया है. वह बिल्कुल शानदार है. हर पिता अपनी बेटियों को छोटी बच्ची के रूप में देखता है. मैंने भी ऐसा ही सोचा और सोचा कि क्या वह मातृत्व को संभाल पाएगी, लेकिन वह अविश्वसनीय है! मैं हर दिन माना को बताता रहता हूं कि मुझे अथिया पर कितना गर्व है. जिस तरह से उसने इस नए जीवन को अपनाया है, चीजों को संभाला है और अपनी डिलीवरी को अंजाम दिया है, उससे मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. उसने हर चीज को अपने हिसाब से लिया."

सुनील शेट्टी का सी सेक्शन को लेकर कही गई बात सोशल मीडिया यूजर्स को खास पसंद नहीं आ रही है. वहीं वह इसके चलते ट्रोलिंग का सामना भी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com