क्रूज ड्रग्‍स केस : कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई आर्यन खान की न्यायिक हिरासत

गुरुवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई है, जिन्हें एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया था. हालांकि आरोपियों को अदालत में पेश नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गुरुवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई है
मुंबई:

Cruise Drug Case. मुंबई की स्पेशल NDPS अदालत ने क्रूज ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत आठ लोगों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. गुरुवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई है, जिन्हें एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया था. हालांकि आरोपियों को अदालत में पेश नहीं किया गया. वहीं आज शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन से आर्थर रोड जेल में मुलाकात की. साथ ही एनसीबी की टीम शाहरुख के घर मन्नत भी पहुंची. जहां से टीम ने अभिनेता से आर्यन खान से जुड़े दस्तावेज मांगे.

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस : NCB ने एक्‍ट्रेस अनन्या पांडे का बयान दर्ज किया, कल भी बुलाये जाने की संभावना

बता दें कि बुधवार को इसी अदालत ने मामले में आर्यन खान और दो अन्य सह-आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. आर्यन खान (23) के अलावा, अन्य आरोपी जिनकी न्यायिक हिरासत अदालत ने बढ़ाई है, उनमें अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा शामिल हैं. उनकी वर्तमान न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक थी. जिसे अब 30 तक बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

शाहरुख के घर में रिसेप्शन से आगे नहीं गए NCB अधिकारी, SRK-गौरी से नहीं हुआ सामना : सूत्र

गौरतलब है कि एनडीपीएस अदालत ने मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (26) और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा (28) की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा ने जमानत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है और उनकी याचिकाओं पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

Advertisement

मुंबई ड्रग्स केस: आर्यन खान से अनन्या पांडे तक क्यों और कैसे पहुंचा NCB का शिकंजा?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?