सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी के बाद ज्यादातर वक्त लंदन में रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी लाइफस्टाइल या अपने विचार हमेशा फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हैलोवीन (Halloween) सीजन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. यह हैलोवीन (Halloween) महीना चल रहा है. अक्टूबर महीने को हैलोवीन महीना कहा जाता है और इस बार सोनम कपूर हैलोवीन को बॉलीवुड अंदाज में मना रही हैं.
दरअसल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. जिसका नाम उन्होंने लिखा है, 'हॉरर बॉलीवुड'. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय हॉरर फिल्मों का किस तरह से दबदबा था उसका जिक्र किया है. सोनम ने लिखा - बॉलीवुड के इतिहास और हॉरर फिल्मों को साथ याद किया जाएगा तो कई ट्विस्ट सामने आएंगे. मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बात बताना चाहती हूं. इन हॉरर फिल्मों से आप यह पता लगा सकते हैं कि किस तरह से दिन पर दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आए हैं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आगे लिखती हैं लोगों के मनोरंजन के हिसाब से हिंदी सिनेमा ने अक्सर अपने में बदलाव किये हैं. चाहे वह 1970 की फिल्म ही क्यों न हो लेकिन मनोरंजन की पूरी गारंटी होती थी. इस हेलोवीन सीज़न में, कुछ पुरानी फिल्मों को फिर देखने के लिए एक लिस्ट तैयार कर रही हूं. आप भी मुझे बताएं 1970, 1980, 1990 और 2000 की फिल्मों से आपकी कौन सी हॉरर फिल्म फेवरेट है और क्यों? इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए 'पापी गुड़िया' फिल्म का नाम लिया. इसके अलावा भी फैन्स कई फिल्मों के नाम बता रहे हैं. सोनम की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं