
‘कभी ईद कभी दीवाली’ का फर्स्ट लुक आउट
सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान खान मे एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और चश्मा पहने हुए हैं. फोटो में दिख रहा है कि उन्होंने रॉड से अपना फेस छुपाया हुआ है. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है, मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू...वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल के कई फैन पेज से इस फिल्म में उनके लुक का फोटो- वीडियो वायरल हो रहा है.
Shooting commences for my new film …. pic.twitter.com/wEQmCmayRD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2022
यह भी पढ़ें
शहनाज गिल ने फैन्स से पूछा 'कैसे हो' तो आया सवाल 'बॉम्बे की बारिश का लुत्फ ले रही हो' तो एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब
शहनाज गिल का नया फोटोशूट देख हैरान रह गए फैन्स, बोले- क्या आप बैटमैन के साथ भी फिल्में बनने वाली हैं
'करण अर्जुन' में सलमान खान की हिरोइन ममता कुलकर्णी का बदल गया है पूरा लुक, ताजा तस्वीरें देख दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग का वीडियो लीक हुआ है, जिसमें पीछे से एक लड़की दिख रही है जो वैनिटी वैन से बाहर निकल रही है, वीडियो में लड़की साउथ इंडियन अवतार में है और साड़ी के साथ गजरा लगाए दिख रही है. यह लड़की शहनाज गिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शहनाज साउथ इंडियन फैमिली की बेटी के रोल में हैं, जबकि सलमान खान फिल्म में साउथ इंडियन फैमिली के बेटे के रोल में हैं. सलमान खान द्वारा शेयर किए गए फोटो से साफ पता चलता है कि वह इस फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे. कुछ दिन पहले इस फिल्म में सलमान के अपोजिट काम करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की और ‘कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की.
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने शहनाज को अपने मन मुताबिक फीस चुनने का विकल्प दिया और शूटिंग शेड्यूल भी उनकी सुविधा के मुताबिक रखा है.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी और इस साल सलमान खान की यह एकमात्र रिलीज होगी. एक्टरको आखिरी बार अंतिम में जीजा आयुष शर्मा के साथ देखा गया था. उम्मीद की जा रही है कि सलमान शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी कैमियो करेंगे.
ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं