Zero में शाहरुख खान
नई दिल्ली:
शाहरुख खान का बौना अवतार हिट हो गया है. उनकी आने वाली फिल्म Zero का टीजर पहली जनवरी को रिलीज हुआ था और दो दिन में ही इसने एक करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि यह बहुत छोटा-सा टीजर है लेकिन देखने वालों को शाहरुख का अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे बार-बार देखे जा रहे हैं. फिल्म का आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है और इसमें शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. Zero का टीजर YouTube पर ट्रेंडिंग में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है.
शाहरुख खान की Zero के Teaser में दिखीं ये 5 गलतियां, क्या आपने नोटिस कीं
ट्विटर पर PM मोदी-बिग बी के बाद इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान
आनंद एल. राय के मुताबिक, Zero ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है. Zero फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना की तिकड़ी को 'जब तक है जान' में पहले भी देखा जा चुका है. 'जब तक है जान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस किया था.
Video: शाहरुख खान ने खोले दिल के राज
शाहरुख की Zero को टक्कर दे रहा साउथ का ये सुपरस्टार, धमाकेदार है इसकी फिल्म का Teaser
शाहरुख ने बौना अवतार लेकर बहुत बड़ा रिस्क लिया है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं. इसमें 'फैन' और 'जब हैरी मेट सेजल' के नाम लिए जा सकते हैं. इस तरह बौना अवतार उनकी नैया को पार लगा पाता है या नहीं यह देखने वाला होगा लेकिन टीजर ने उन्हें यूट्यूब पर जरूर बादशाह बना रखा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शाहरुख खान की Zero के Teaser में दिखीं ये 5 गलतियां, क्या आपने नोटिस कीं
ट्विटर पर PM मोदी-बिग बी के बाद इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान
आनंद एल. राय के मुताबिक, Zero ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है. Zero फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना की तिकड़ी को 'जब तक है जान' में पहले भी देखा जा चुका है. 'जब तक है जान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस किया था.
Video: शाहरुख खान ने खोले दिल के राज
शाहरुख की Zero को टक्कर दे रहा साउथ का ये सुपरस्टार, धमाकेदार है इसकी फिल्म का Teaser
शाहरुख ने बौना अवतार लेकर बहुत बड़ा रिस्क लिया है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं. इसमें 'फैन' और 'जब हैरी मेट सेजल' के नाम लिए जा सकते हैं. इस तरह बौना अवतार उनकी नैया को पार लगा पाता है या नहीं यह देखने वाला होगा लेकिन टीजर ने उन्हें यूट्यूब पर जरूर बादशाह बना रखा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं