शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आईपीएल के समापन के बाद दुबई से मुंबई आ गए हैं. शाहरुख खान को हाल ही में यशराज फिल्म स्टूडियो में देखा गया. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी में अलग ही अंदाज में नजर आएं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की यह फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Pathan Look) ने अपनी नई फिल्म पठान पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म को लेकर उनके पैन्स पहले से ही उत्साहित थे.
SHAH RUKH KHAN IS BACK!!! Cant wait for #Pathan!!! pic.twitter.com/JMFTNGodAe
— Mahir (@mahir_khiladi) November 18, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद यह पहला मौका है जब शाहरुख किसी फिल्म में काम कर रहे हों. आईपीएल के दौरान भी शाहरुख खान लंबे बालों में नजर आए थे. अब माना जा रहा है कि उन्होंने फिल्म पठान (Pathan) के लिए ही यह लुक अपनाया है. इस फिल्म का निर्देशन वॉर बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. यह भव्य एक्शन फिल्म हो सकती है.
Wuhuu super news for every SRKian and the love get be stronger then before
— SRK_Daniela (@SRKianDaniela) November 19, 2020
Aa Raha Hoon Palat Ke Main Hoon @iamsrk #Pathan
We love you pic.twitter.com/EkRDAYDW1L
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म को यशराज फिल्म प्रोड्यूस कर रही है. इस फिल्म को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. शाहरुख खान इससे पहले चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म पठान (Pathan) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं