विज्ञापन

असल जीवन में दुश्मन थे ये सुपरस्टार्स, ऐसे शूट हुआ था 'सौदागर' का होली सॉन्ग 'इमली का बुटा'शूट, राज कुमार ने दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंका रंग और पैकअप...

राज कुमार और दिलीप कुमार दोनों ही सिनेमा के सुपस्टार थे. जहां राजकुमार अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते थे तो वहीं दिलीप कुमार भी कुछ कम नहीं थे. 90 की सुपरहिट फिल्म सौदागर में दोनों सितारों ने साथ काम किया था.

असल जीवन में दुश्मन थे ये सुपरस्टार्स, ऐसे शूट हुआ था 'सौदागर' का होली सॉन्ग 'इमली का बुटा'शूट, राज कुमार ने दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंका रंग और पैकअप...
राज कुमार और दिलीप कुमार पर फिल्माया गया था होली सॉन्ग
नई दिल्ली:

राज कुमार और दिलीप कुमार दोनों ही सिनेमा के सुपस्टार थे. जहां राजकुमार अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते थे तो वहीं दिलीप कुमार भी कुछ कम नहीं थे. 90 की सुपरहिट फिल्म सौदागर में दोनों सितारों ने साथ काम किया था. कहा जाता है कि सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' की शूटिंग के दौरान भी दोनों सितारों के बीच विवाद हुआ था.  एक इंटरव्यू में 'सौदागर' के आर्ट डायरेक्टर रहे अभिनेता प्रशांत नारायणन ने यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन को बताया कि राज कुमार की वजह से सुभाष घई को 'सौदागर' के गाने 'इमली का बूटा' की शूटिंग कैंसेल करनी पड़ी थी.

उन्होंने बताया, "दिलीप कुमार ने एक असिस्टेंट से कहा था कि वे कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए हैं, इसलिए कोई भी उनके चेहरे पर 'गुलाल' न फेंके. तीन लोग राज कुमार के पास गए और उन्हें बताया कि वे दिलीप कुमार के चेहरे पर रंग न फेंके. आखिरी समय में सुभाष जी ने भी उनसे कहा, 'राज जी, बस एक चुटकी रंग लगाओ'..अब, अगर आप राज कुमार से चार बार यही बात दोहराएंगे, तो वह कहां मानने वाले."  

जब शॉट तैयार हुआ, तो राज कुमार और दिलीप कुमार एक-दूसरे के सामने खड़े थे. प्रशांत ने आगे कहा, "वे एक-दूसरे के आमने-सामने थे और मैं बीच में एक ट्रे लेकर खड़ा था जिसमें होली के रंग थे. जैसे ही 'एक्शन' कहा गया, राज कुमार, जिन्हें सिर्फ़ एक चुटकी रंग लेना था, उन्होंने मुट्ठी भर रंग लिया और दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंक दिया. दिलीप कुमार दर्द से तड़प उठे और राज कुमार वहीं खड़े रहे." सेट पर पूरी तरह से सन्नाटा छा गया और सुभाष घई ने आवाज़ लगाई. "लाइट बंद करो." अपने इस कदम के बाद राज कुमार ने कहा, "पैक अप." प्रशांत ने आगे कहा, "अब कोई रास्ता नहीं था कि दिलीप कुमार वापस आकर शूटिंग करें."हालांकि सुभाष घई ने 'सौदागर' के लिए राज कुमार और दिलीप कुमार को साथ लाकर कास्टिंग में एक बड़ा बदलाव किया था, लेकिन फ़िल्म के सेट पर हमेशा तनाव रहता था. 

बता दें कि राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच तब अनबन हो गई थी जब रामानंद सागर की 1959 की फिल्म 'पैगाम' के एक सीन की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने दिलीप कुमार को जोरदार थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद दोनों ने कभी साथ काम न करने का फैसला किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: