विज्ञापन

शाहरुख की फिल्म से डेब्यू, पिता की मौत से टूटा तो छोड़ा बॉलीवुड, फिर 150 रु महीने पगार पर ढाबे में किया काम, इस लोकप्रिय एक्टर को पहचाना?

रोहित शेट्टी ने इस एक्टर को ढूंढ अपनी फिल्म में लिया था और इसके बाद से यह एक्टर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.  

शाहरुख की फिल्म से डेब्यू, पिता की मौत से टूटा तो छोड़ा बॉलीवुड, फिर 150 रु महीने पगार पर ढाबे में किया काम, इस लोकप्रिय एक्टर को पहचाना?
इस मशहूर एक्टर ने कभी 150 रुपए में ढाबे पर किया था काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड संघर्षशील स्टार से भरा पड़ा है. आज जितने भी सुपरस्टार हैं, उन्होंने पहले ग्राउंड लेवल पर खूब मेहनत की है और जिन्हें एक्टिंग विरासत में मिली वो कुछ भी नहीं कर पाए. फिल्मी दुनिया में आने के बाद भी संघर्ष ही संघर्ष है. खासकर उन स्टार्स के लिए जो आउट साइडर हैं. जिनका सिक्का चल जाता है, वो आगे बढ़ जाते हैं और जो पीछे रह जाते हैं वो गुमनामी की दुनिया में चले जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी स्टार हैं, जिसने पहले संघर्ष किया और स्टार बना, फिर गुमनामी की दुनिया में गया और जब वापस आया तो दर्शकों का चहेता बन गया. इस एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू किया था और फिर एक दिन ऐसा आया कि इसे 150 रुपये महीने की सैलरी पर ढाबे में काम करना पड़ा.

कौन है संघर्षों से लड़ने वाला ये स्टार?
साल 1995 में आई शाहरुख खान, अमरीश पुरी, दीपा साही, जावेद जाफरी स्टारर फिल्म 'ओ डार्लिंग यह है इंडिया' यही वो फिल्म है, जिससे एक्टर संजय मिश्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जी हां, बात कर रहे हैं संजय मिश्रा की, जो मनोज वाजपेयी की फिल्म सत्या में विट्टल मांजरेकर के रोल में दिखे थे. संजय की लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं रही है. एक्टर ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें सफल बॉलीवुड करियर के बीच सब कुछ छोड़ना पड़ जाएगा. दरअसल, जब संजय फिल्मी दुनिया में अपने अच्छे दौर में चल रहे थे तो उनके पिता का निधन हो गया  और पिता के निधन से पहले उनकी भी तबीयत बिगड़ गई थी. जब उन्होंने इलाज कराया तो उनके पेट से 15 किलो पस निकली थी.

150 रुपये महीने में ढाबे पर किया काम

पिता की मौत से टूटे संजय मिश्रा ने ऋषिकेश का रास्ता पकड़ा और 150 रुपये महीने में एक ढाबे पर काम करना शुरू कर दिया. एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को फिल्म ऑल द बेस्ट के लिए उनकी तलाश थी. वह इसके लिए ऋषिकेश गए और संजय मिश्रा को फिल्म में रोल ऑफर किया. इसके बाद से संजय ने सिनेमा में फिर रफ्तार पकड़ी और एक से एक फिल्म में काम किया. शाहरुख खान के साथ उन्होंने फिल्म दिल से, फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी और दिलवाले में काम किया है. संजय को पिछली बार म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार में देखा गया था और अब वह राजकुमार राव व वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ में नजर आएंगे, जो 9 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: