विज्ञापन

सलमान खान की पिता सलीम खान के साथ फोटो वायरल, जिस पर घूम कर बिताया बचपन उसी बाइक पर पोज करते दिखे भाईजान

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वो एक चीज है जिसका उनके बचपन से खास कनेक्शन है.

सलमान खान की पिता सलीम खान के साथ फोटो वायरल, जिस पर घूम कर बिताया बचपन उसी बाइक पर पोज करते दिखे भाईजान
सलमान खान ने शेयर की यादें
नई दिल्ली:

पहली कोई भी चीज हो हमेशा ही बड़ी खास होती है. पहला प्यार, पहली गाड़ी, पहली नौकरी, पहली बाइक, पहला घर ये पहले का अहसास बड़ा ही खास होता है तभी तो लोग इन्हें काफी सहेज कर और संभाल कर रखते हैं. इंडस्ट्री के दबंग खान  सलमान खान का अंदाज भी कुछ ऐसा ही है. सलमान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो अपने पापा सलीम खान की पहली बाइक Triumph Tiger 100,1956 के साथ पोज किया. पहली तस्वीर में सलीम खान बाइक पर बैठे हैं और सलमान साथ खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में सलमान बाइक पर बैठकर टशन से पोज देते दिख रहे हैं.

सलमान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दिख रहे पापा-बेटा बॉन्ड को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. एक फैन ने कमेंट किया, कूलेस्ट बाप-बेटा जोड़ा. एक ने लिखा, शानदार. एक ने कमेंट किया, ये है असली सिकंदर. एक ने लिखा, सलमान भाई की बात ही अलग है.

प्रोफेशनल फ्रंट पर क्या है सीन ?

प्रोफेशनल फ्रंट पर अगर देखें तो सलमान खान इन दिनों सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. ए आर मुर्गदौस के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना होंगी. इस फिल्म के अलावा सलमान कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में वीकएंड में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने की जिम्मेदारी सलमान पर ही होती है. एक बार को तो ऐसा लग रहा था कि शायद सलमान शो का हिस्सा ना बनें लेकिन एक बार फिर उन्होंने वापसी की और शो पर चार चांद लगा दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com