विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

New Mom सोहा अली खान पति के साथ पहुंची इनकी दीवाली पार्टी में...

पार्टी में सबकी नजरें हाल ही में मां बनीं सोहा अली खान पर थीं जों यहां काफी खूबसूरत लुक में दिखीं. वहीं उनके पति कुणाल खेलू यहां कुर्ता पजामा लुक में नजर आए.

New Mom सोहा अली खान पति के साथ पहुंची इनकी दीवाली पार्टी में...
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में इन दिनों हर कोई दीवाली पार्टी दे रहा है और इस बार नंबर था जाने माने फिल्‍ममेकर रमेश तोरानी का, जिनकी पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. सलमान खान, सोहेल खान, हाल ही में मां बनी सोहा अली खान, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, एकता कपूर जैसे कई सिलेब्‍स इस पार्टी का हिस्‍सा बनें. फिल्‍ममेकर रमेश तोरानी के घर पर हुई इस प्री-दीवाली पार्टी में सलमान खान ने डेपर स्‍टाइल में एंट्री ली. बेहद केजुअल लुक में नजर आए सलमान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने भी हाल ही में प्री-दीवाली पार्टी दी थी, जिसमें पूरा खान परिवार नजर आया था. पार्टी में सबकी नजरें हाल ही में मां बनीं सोहा अली खान पर थीं जों यहां काफी खूबसूरत लुक में दिखीं. वहीं उनके पति कुणाल खेलू यहां कुर्ता पजामा लुक में नजर आए.

यहां देखें कैसे रमेश तोरानी की पार्टी में सज धज कर टशन में पहुंचे सितारे.
 
diwali party

सलमान खान रमेश तौरानी की फिल्‍म 'रेस 3' का हिस्‍सा हैं.

diwali party

दिया मिर्जा अपने पति साहिल सांगा के साथ, जबकि वहीं हाल ही में मां बनी सोहा पति कुणाल के साथ.

diwali party

एक्‍ट्रेस तमन्ना भाटिया, तुषार कपूर और उनकी बहन एकता कपूर.

diwali party

गायिका अल्‍का यागनिक, सोफिया, रितेश देशमुख और एक्‍ट्रेस नूरा.


बता दें कि रमेश तोरानी टिप्‍स इंडस्‍ट्री के को-ओनर हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्‍म 'रेस 3' को वह सलमा खान के प्रोडक्‍शन हाउस सलमान खान फिल्‍म्‍स के साथ मिलकर प्रोड्यूज कर रहे हैं. बता दें कि 'रेस 3' में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com