विज्ञापन

सैफ अली खान 32 साल बाद उठाने जा रहे हैं ये कदम, क्या बन जाएंगे सलमान-शाहरुख से बड़े स्टार?

सैफ अली खान नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली अपनी हाइस्ट ड्रामा फिल्म ज्वेल थीफ की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस ही बीच सैफ को लेकर एक नई खबर आई है.

सैफ अली खान 32 साल बाद उठाने जा रहे हैं ये कदम, क्या बन जाएंगे सलमान-शाहरुख से बड़े स्टार?
सैफ अली खान की नई फिल्म प्रियदर्शन के साथ
Social Media
नई दिल्ली:

कॉमेडी जौनर के आइकॉनिक फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन अपनी कॉमेडी फिल्मों लिए जाने जाते हैं. प्रियदर्शन की 10-15 साल पहले की फिल्में जिनमें भूल भुलैया से लेकर भागम भाग और हेर फेरी से लेकर गरम मसाला जैसी कई फिल्मों का नाम शुमार हैं जो आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. इन फिल्मों के मीम्स आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड करते हैं. हाल ही में सैफ अली खान ने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ अपना नया प्रोजेक्ट अनाउन्स किया है जो प्रियदर्शन की ही 2016 में आई क्राइम थ्रिलर ओप्पम का रीमेक है. किस नए अंदाज में दिखेंगे सैफ और क्या नया देखने को मिलेगा फैंस को आइए जानते हैं.

सैफ अली खान नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली अपनी हाइस्ट ड्रामा फिल्म ज्वेल थीफ की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस ही बीच सैफ ने अपनी प्रियदर्शन के साथ अपनी नई फिल्म अनाउंस की है. सैफ अली खान ने बताया है कि वह डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ एक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वह एक अंधे आदमी का रोल  निभाएंगे. यह उनकी पहली कोलैबोरेशन होगी. प्रियदर्शन ने कहा कि वह लंबे समय से सैफ की स्क्रीन प्रेजेंस को पसंद करते हैं और दोनों को अब जाकर एक ऐसी स्क्रिप्ट मिली है जो उन्हें पसंद आई और यह कॉमेडी नहीं, बल्कि एक थ्रिलर है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिस फिल्म को प्रियदर्शन सैफ के साथ बनाने वाले हैं वो हॉलिवुड की फिल्म केप फियर (1992) और ब्लाइन्डमैन (2011) से इंस्पायर्ड है. देखना होगा कि ये जोड़ी इस फिल्म को नए अंदाज में कैसे पेश करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com