Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda wedding: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और चार्मिंग स्टार विजय देवरकोंडा अब अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों फरवरी 2026 में उदयपुर के किसी शाही महल में सात फेरे लेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों ने अक्टूबर 2025 में सगाई कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त मौजूद थे. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर आई, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि अब तक दोनों ने शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: KGF के मशहूर एक्टर हरीश राय का 55 साल की उम्र में हुआ निधन, तीन साल से लड़ रहे थे कैंसर से जंग
मुस्कान में छिपा जवाब
जब रश्मिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से मिलीं तो किसी ने उनसे सगाई को लेकर सवाल किया. रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सबको इसके बारे में पता है'. उनके इस जवाब के बाद लोगों को यकीन हो गया कि खुशखबरी सच है. वहीं, विजय की टीम की ओर से भी ये कहा गया कि दोनों अगले साल शादी करेंगे. इसके बाद से दोनों के चाहने वालों में जश्न का माहौल है.
एक अंगूठी ने खोल दिया राज़
रश्मिका और विजय की सगाई की चर्चा तब शुरू हुई जब रश्मिका ने अपने पेट डॉग 'ऑरा' के साथ एक वीडियो शेयर किया. लोगों की नजर उनके हाथ में चमक रही हीरे की अंगूठी पर पड़ी. सभी को लगा यही उनकी सगाई की निशानी है. उसी समय विजय भी अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश में दर्शन करने गए थे और उनके हाथ में भी एक अंगूठी नजर आई. बताया जाता है कि सगाई विजय के हैदराबाद वाले घर में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे.
'गीता गोविंदम' से शुरू हुई प्लव स्टोरी, अब मिलन की घड़ी करीब
रश्मिका और विजय की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म गीता गोविंदम के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और डियर कॉमरेड के दौरान ये रिश्ता और मजबूत हो गया. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब यही जोड़ी असल जिंदगी में भी एक होने जा रही है. रश्मिका पहले एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई कर चुकी थीं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी. अब ऐसा लगता है कि किस्मत ने उन्हें विजय के रूप में सच्चा साथी दे दिया है. फैंस इस शाही शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो साल 2026 की मोस्ट पॉपुलर वेडिंग बन सकती है.