सोशल मीडिया का ऐसा जादू है कि टैलेंट छिप नहीं सकता. इन दिनों 'कच्चा बादाम' सॉन्ग ट्रेंड में है. इसको गाने वाले भुबन बड्याकर देश भर में जाना-पहचना चेहरा. उनसे पहले रानू मंडल भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. Ranu Mondal सड़क किनारे गाना गा रही थीं, और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वह स्टार बन गई थीं. उनकी लोकप्रियता जबरदस्त रही थी. हिमेश रेशमिया ने भी उनके साथ सिंगिंग की. हालांकि अब रानू मंडल इस चकाचौंध की दुनिया से दूर अपनी पुरानी जिंदगी में लौट गई हैं. लेकन समय-समय पर वह अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाती हैं, और लोग उनके वीडियो को पसंद भी करते हैं.
रानू मंडल ने गाया कच्चा बादाम सॉन्ग
रानू मंडल का कुछ समय पहले एक वीडियो आया था, जिसमें वह भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' सॉन्ग गाती नजर आईं. उनका गाना गाने का एक अपना अंदाज है. उन्होंने उसी अंदाज में उस गाने को गाया. लेकिन फैन्स के इसे लेकर मिक्स रिएक्शन आए. लेकिन दिलचस्प यह है कि वह अपने सिंगिंग के पैशन को आज तक कायम रखे हुए हैं, और अपने दिल की आवाज सुनकर वह सिंगिंग करती हैं.