
रानू मंडल ने खुद किया मेकअप फिर गाना सलमान खान का गाना
रानू मंडल ने अपनी एक शानदार शुरुआत करके अपना नाम बनाया, लेकिन कुछ समय बात उनके गाने के अलावा उनके डांस और मेकअप वीडियो भी जमकर वायरल होने लगे. रानू मंडल के पास भले ही आज काम ना हो, लेकिन वे अपने फनी और अतरंगी वीडियो की वजह से आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. पिछले दिनों उनका श्रीवल्ली गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ था, वहीं इस बार उनका एक सिंगिंग का वीडियो सामने आया है. यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें
सलमान खान को मामा बनाना चाहतीं हैं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
सलमान खान को किस कर ट्रोल हुईं शहनाज गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा-'मैं सिर्फ पॉजिटिव पर ध्यान देती हूं'
बाल कटवाने गया था शख्स, सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर
रानू मंडल का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की रानू मंडल अपने द्वारा किए गए मेकअप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वे सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने ओढनी ओढ के नाचू गाने को क्लासिकल अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं. रानू इस गाने में अपने अंदाज और पहचान देना चाहची थीं, लेकिन ऐसा हो ना सका.
इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा चलो रानू इज बैक, इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस गाने को ही बदल दिया. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भाईजान के गाने को ही एक अलग अंदाज भाई इसके लिए तो हिम्मत चाहिए. आपको बता दें की रानू मंडल आए दिनों किसी ना किसी वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ ही जाती हैं.
VIDEO:
VIDEO:विक्की कौशल ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ क्लिक की सेल्फी