विज्ञापन

जब शाहरुख खान ने सलमान खान का फिल्म से कटवाया था पत्ता, राकेश रोशन को इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए यूं मनाया

1993 में रिलीज हुई फिल्म किंग अंकल में सलमान खान की कास्टिंग हो चुकी थी और बावजूद इसके यह रोल शाहरुख खान के पास कैसे गया. यहां जानें.  

जब शाहरुख खान ने सलमान खान का फिल्म से कटवाया था पत्ता, राकेश रोशन को इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए यूं मनाया
राकेश रोशन को फिल्म में रोल के लिए शाहरुख ने मनाया
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों को अपने मुंह से मांगा है. सबसे पहले वो हेमा मालिनी के पास फिल्म मांगने गए थे, जिसके बाद फिल्म 'दिल आशना है' मिली. शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाली हेमा मालिनी ही हैं. वहीं, साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दिवाना से शाहरुख खान ने डेब्यू किया था. दिवाना के बाद इसी साल शाहरुख की चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन और दिल आशना है भी रिलीज हुई थीं. साल 1993 में शाहरुख ने बाजीगर और डर जैसी दो दमदार फिल्म देने के बाद इंडस्ट्री पर कब्जा कर लिया. इसी साल शाहरुख खान की फिल्म किंग अंकल भी रिलीज हुई थी, जो बाजीगर और डर से पहले रिलीज हुई थी.

किंग अंकल में काम चाहते थे शाहरुख

'घर-घर की कहानी' से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने किंग अंकल डायरेक्ट की थी. शाहरुख खान ने इस फिल्म को राकेश रोशन के पास जाकर मांगा था. राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान से पहले सलमान खान को कास्ट कर लिया था, जोकि जैकी श्रॉफ के छोटे भाई अनिल बंसल का रोल करने वाले थे, लेकिन शाहरुख ने राकेश रोशन को यह रोल उन्हें देने के लिए खूब मान-मनौव्वल किया था.

किंग अंकल में कैसे मिला रोल ?

दरअसल, शाहरुख खान के क्लोज फ्रेंड और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी इस बात से रूबरू थे कि राकेश रोशन फिल्म किंग अंकल में सलमान खान को ले रहे हैं. वहीं, वासवानी ने राकेश रोशन को शाहरुख के नाम का सुझाव दिया और राकेश रोशन के साथ मीटिंग फिक्स करवाई. जब राकेश रोशन ने शाहरुख से पूछा कि वह उन्हें इस फिल्म क्यों ले तो, किंग खान के जवाब ने राकेश रोशन का दिल जीत लिया. शाहरुख ने कहा फिल्म की बिक्री, कास्टिंग हो चुकी जो कि काफी महंगी है. शाहरुख ने कहा कि उन्हें कास्ट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पडे़गा. ऐसे में राकेश बादशाह की बात से खुश हुए और उन्हें फिल्म में ले लिया. राकेश रोशन के साथ शाहरुख ने फिल्म किंग अंकल से काम शुरू किया और फिर करण अर्जुन और कोयला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com