विज्ञापन

राज कुंद्रा बने करण जौहर के रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट

राज कुंद्रा की फीस को लेकर जो खबर आई है उसे सुनकर किसी को भी झटका लग जाएगा कि आखिर ऐसी क्या बात है जो इन्हें इतने मोटे बजट के साथ शो में लिया गया.

राज कुंद्रा बने करण जौहर के रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट
राज कुंद्रा को मोटी फीस देकर साइन किया गया है!
Social Media
नई दिल्ली:

करण जौहर का आगामी रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. यह शो मशहूर डच रियलिटी सीरीज De Verraders का भारतीय रूपांतरण है, जिसने दुनिया भर में खूब लोकप्रियता हासिल की है. जहां कई नामी हस्तियों के इस शो का हिस्सा होने की खबरें हैं, वहीं राज कुंद्रा की पुष्टि ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है — और वो भी एक खास वजह से! राज कुंद्रा 'ट्रेटर्स' में अब तक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं. उनके इर्द-गिर्द रहस्य की एक परत है जो उन्हें टीवी के लिए दिलचस्प बनाती है और यह उनका पहला रियलिटी शो है.

उनके साथ इस शो में शामिल होने वाले अन्य लोकप्रिय चेहरों में शामिल हैं: करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, रफ्तार, महीप कपूर, सूफी मोटीवाला, एल्विश यादव और अन्य. अफवाहों की मानें तो हर्ष गुर्जराल, मुकेश छाबड़ा, जन्नत जुबैर, पुरव झा जैसे नाम भी इस शो में नजर आ सकते हैं. ‘ट्रेटर्स' का प्रीमियर 12 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा और हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे.

इस बीच राज कुंद्रा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी आगे बढ़ रहे हैं और अब पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं. उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर', जिसे मशहूर निर्देशक राकेश मेहता ने निर्देशित किया है, एक अनोखे किरदार में राज कुंद्रा को पेश करेगी. यह कहानी प्यार, दोस्ती और जिंदगी जैसे भावनात्मक पहलुओं को छूती है.

‘मेहर' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तो बस शुरुआत है — राज कुंद्रा की दो और पंजाबी फिल्में पाइपलाइन में हैं. हालांकि उनकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन दर्शक बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि वह आगे क्या लेकर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com