ओटीटी पर कंटेंट की बहार है. ओटीटी पर ही इस हफ्ते अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज रिलीज है जिसका नाम है 'पोचर.' पोचर वेब सीरीज (Poacher Web Series) की कहानी कुछ ऐसा दिखाती है जिसे अकसर मनोरंजन की दुनिया में अनदेखा कर दिया जाता है. पोचर सीरीज काफी चर्चा में है, इसकी वजह इसकी को-प्रोड्यूसर आलिया भट्ट हैं. लेकिन पोचर सीरीज को देखने के बाद सारा माजरा समझ आ जाता है कि आलिया ने इस फिल्म के साथ जुड़ना क्यों मंजूर किया. यह एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस तरह इस वेब सीरीज को देखने के बाद यही लगता है कि इस तरह के कंटेंट की भारतीय ओटीटी जगत को सख्त दरकार है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों देखना जरूरी है आलिया भट्ट की पोचर?
पोचर वेब सीरीज की कहानी
'पोचर' वेब सीरीज की कहानी हाथियों के शिकार की है. किस तरह से उनके दांतों के लिए उनका शिकार बनाया जाता है. जब इस बात की पड़ताल की जाती है कि हाथियों के शिकार कौन कर रहा है, किस तरह किया जा रहा है और यह दांत जाते कहां हैं तो बात बहुत दूर तक जाती है. हाथी दांत के शिकार की घटनाओं की जांच करने वाली फॉरेस्ट ऑफिसर जब इसकी तह तक जाती है तो समझ में आता है कि तार बहुत ऊपर तक जाते हैं. कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है और कई रोमांच और गुस्सा पैदा करने वाले सीन भी आते हैं. वेब सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग भी शानदार है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वन फिल्म वंडर हीरोइनें: एक हिट फिल्म, और फिर गुमनामी का अंधेरा
पोचर वेब सीरीज का डायरेक्शन
'पोचर' वेब सीरीज के क्रिएटर रिची मेहता है. रिची मेहता वो शख्स हैं जो इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए दिल्ली क्राइम बना चुके हैं और इसे खूब पसंद भी किया गया था. एक बार फिर उन्होंने ऐसा विषय चुना, जिसे हम अकसर अखबार की सुर्खियों में नजर अंदाज कर जाते हैं. जिसके बारे में सोचने के लिए हमारी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही मामूली समय होता है. लेकिन रिची ने इस कहानी को मजबूती के साथ पेश किया. पोचर वेब सीरीज को कुछ इस तरह बुना है कि आठ एपिसोड की ये वेब सीरीज कहीं थकाती नहीं है और इसे देखने को रोमांच लगातार बना रहता है.
रेटिंग: 3.5/5 स्टार
क्रिएटर: रिची मेहता
ओटीटी: अमेजॉन प्राइम वीडियो
एक्टर: निमिशा सजायान, रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कानी कसरूती और रंजीता मेनन