एक हिट फिल्म, और फिर गुमनामी का अंधेरा

Narinder Saini

बॉलीवुड की ये हीरोइनें वन फिल्म वंडर कहलाईं. एक फिल्म के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो गईं.

राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी ने जीता दिल, लेकिन फिर नहीं कर सकीं कोई करिश्मा.


रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार से डेब्यू कर नर्गिस फाखरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. फिर सब सन्नाटा.

अनु अग्रवाल की आशिकी ने देश को दीवाना बना दिया. लेकिन फिर असफलता ने पीछा नहीं छोडा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

भाग्यश्री की मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर हिट रही. लेकिन सुमन का जादू फिर नहीं चल सका.

तेरे नाम में भूमिका चावला ने धमाल मचाकर रख दिया, फिर बॉलीवुड में कोई हिट नहीं दे सकीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

स्नेहा उल्लाल सलमान खान के साथ लकी में दिखीं. फिर गुमनामी के अंधेरे में खो गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शाहरुख खान के साथ स्वदेश में आईं गायत्री जोशी की सादगी के फैन्स दीवाने हुए. लेकिन फिर कोई फिल्म नहीं चली.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ग्रेसी सिंह ने लगान से धूम मचा दी. मुन्नाभाई एमबीबीएस भी नजर आईं. लेकिन करियर नहीं चल सका.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here