PM Narendra Modi promote Yami Gautam Article 370: बड़े बड़े ब्रांड एंबेसेडर और एक्टर एक्ट्रेसेस एक तरफ और पीएम नरेंद्र मोदी का प्रमोशन एक तरफ. लाखों, करोड़ों रुपये लेकर और पूरी टीम के साथ प्लानिंग कर स्टार्स किसी भी फिल्म का प्रमोशन करते हैं. जबकि पीएम मोदी का कहा एक सेंटेंस ही काफी होता है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 का जिक्र भी किया. आपको बताते हैं इस फिल्म के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या बात कही और फिल्म से जुड़ी क्या है कहानी और दूसरे जरूरी डिटेल.
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटने का भी जिक्र किया. पीएम ने यहां एम्स और आईआईएम का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले यहां हड़ताल हुआ करती थीं और सन्नाटा बिखरा रहता था. लेकिन अब यहां जिंदगी की चहल पहल नजर आने लगी हैं. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को भी आप लोग 370 सीट जिताइए. इस पॉलिटिकल भाषण के साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सुना है आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म भी आ रही है. इस फिल्म के बारे में उन्होंने ये भी कहा कि अच्छा है ऐसी फिल्म बननी चाहिए. फिल्म बनेगी तो लोगों तक सही जानकारी पहुंचेगी.
ये है फिल्म की कहानी
आर्टिकल 370 नाम की जिस फिल्म का पीएम नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया है, उस फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी. उनके अलावा प्रियामणि भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. इस फिल्म में धारा 370 होने के नुकसान और उसके अलावा उसे हटाने के लिए कितनी कवायद की गई ये भी बताया है. फिल्म को एक इंटेलिजेंस एजेंट के जरिए कहा गया है. इसी किरदार में यामी गौतम नजर आ वाली हैं. ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अरुण गोविल पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखेंगे.