Tiger Shroff के 'वंदे मातरम' पर PM Modi का ट्वीट, बोले- आप से पूरी तरह सहमत हूं...

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर एक ट्वीट किया था और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी टैग किया था. 'वंदे मातरम' को लेकर उनका ट्वीट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के ट्वीट पर पीएम मोदी (PM Modi) का यूं आया रिप्लाई
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ और जैकी भगनानी द्वारा ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले दर्शकों के लिए रिलीज किए गए 'वंदे मातरम' सॉन्ग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर एक ट्वीट किया था और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी टैग किया था. अब इस ट्वीट के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. यही नहीं, टाइगर श्रॉफ ने भी उनके इस ट्वीट पर अपना जवाब दिया है. 

Google Doodle: सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में गूगल ने बनाया डूडल, लिखी थी 'झांसी की रानी' कविता

टाइगर श्रॉफ ने ट्वीट में पीएम मोदी को किया था टैग
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने 'वंदे मातरम (Vande Mataram)' सॉन्ग को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'वंदे मातरम...सिर्फ शब्द नहीं हैं, बल्कि भावनाएं हैं. ऐसी भावनाएं जो हमें अपने देश के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस पर 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित एक छोटा-सा प्रयास.'

पीएम मोदी का यूं आया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने टाइगर श्रॉफ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, 'रचनात्मक प्रयास. आपने वंदे मातरम के लिए जो भी कहा हूं, उससे पूरी तरह सहमत हूं.' इस पर टाइगर श्रॉफ ने रिप्लाई करते हुए कहा, 'आपसे इस तरह के शब्द सुनना वाकई मेरे लिए एक सम्मान की बात है पीएम नरेंद्र मोदी...' इस तरह उन्होंने पीएम का आभार जताया है. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article