विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2024

50 साल पहले आई इस फिल्म को देखने के बाद कइयों को पड़े थे दिल के दौरे, लोगों ने की थी खून की उल्टियां, कहलाई थी सबसे शापित मूवी

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को देखते हुए कुछ लोग खून की उल्टियां करने लगे थे और फिल्म जब थियेटर में चली थी तब एक एम्बुलेंस बाहर खड़ी रहा करती थी.

50 साल पहले आई इस फिल्म को देखने के बाद कइयों को पड़े थे दिल के दौरे, लोगों ने की थी खून की उल्टियां, कहलाई थी सबसे शापित मूवी
50 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को सिर्फ अपने रिस्क पर देखें आप
नई दिल्ली:

आजकल हॉरर फिल्मों का खूब बोलबाला है, लेकिन ऐसा नहीं कि पहले ऐसी भूतिया फिल्में नहीं बनती थी. कई दशक पहले एक ऐसी हॉरर फिल्म आई थी, जिसने न सिर्फ लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे बल्कि कुछ लोगों को दिल का दौरा तक पड़ गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को देखते हुए कुछ लोग खून की उल्टियां करने लगे थे और फिल्म जब थियेटर में चली थी तब एक एम्बुलेंस बाहर खड़ी रहा करती थी. इस फिल्म के दौरान घटी घटनाओं को देखते हुए लोग इसे शापित बताने लगे थे. कौन सी थी वो फिल्म जिसे देखने के बाद लोगों के छूट जाते थे पसीने, चलिए आपको बताते हैं.

मिला था ऑस्कर अवार्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ही आग लग गई थी और पूरा सेट जलकर खाक हो गया था. फिल्म देखने के दौरान कई महिलाओं का मिसकैरेज हो गया. फिल्म के दौरान हुई अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से इस फिल्म पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी थी. हम बात कर रहे हैं, 1973 में आई फिल्म 'द एक्सॉर्सिस्ट' (The Exorcist) की. इस फिल्म को विलियम फ्रेडकिन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को 2 ऑस्कर अवार्ड भी मिले थे.

डायरेक्टर ने कबूला था सच

फिल्म के डायरेक्टर विलियम फ्रेडकिन ने कैसल ऑफ फ्रेंकस्टीन मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वे हॉरर फिल्में तो बनाते हैं लेकिन खुद जादू-टोना वगैरह पर विश्वास नहीं करते. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर जो कुछ होता था, वह उनके समझ से परे था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com