भगवान विष्णु के अवतार पर आई फिल्म दे रही सैयारा को टक्कर, सिनेमाघर के बाहर जुते-चप्पल उतार लोग देख रहें फिल्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा इन दिनों हर जगह छाई हुई है. फिल्म के सामने कोई टिक नहीं पा रहा है मगर अब एक फिल्म कड़ी टक्कर देने के लिए आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना प्रमोशन के भी इस एनीमेशन फिल्म के शो हाउसफुल
नई दिल्ली:

सैयारा फिल्म की आंधी हर जगह छाई हुई है. हर कोई सैयारा के पीछे दीवाना हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. सैयारा के सामने कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है. मगर अब एक ऐसी फिल्म आई है जो इस आंधी को पार करते हुए शानदार कमाई कर रही है. ये एक कन्नड़ एनिमेटेड फिल्म है. जिसका नाम महावतार नरसिम्हा है. महावतार नरसिम्हा लिमिटेड थिएटर में ही रिलीज हुई है लेकिन इसे देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई है. इतना ही नहीं लोग इसे देखने के लिए थिएटर के बाहर चप्पल तक उतारकर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पास था आलीशान घर और अनगिनत गाड़ियां, फिर संजय कपूर से शादी कर क्यों खुश नहीं थीं एक्ट्रेस ?

कोलकाता में है हाउसफुल
डिजिटल क्रिएटर इंद्राणी रॉय ने महावतार नरसिम्हा के बारे में एक खास बात बताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा है- अगर सैयारा ने फिल्म ट्रेड और इनसाइडर को हैरान कर दिया है, तो एक और चौंकाने वाली खबर आई है. पिछले शुक्रवार को, एक कन्नड़ एनिमेशन फिल्म, महावतार नरसिम्हा कोलकाता के सीमित सिनेमाघरों में रिलीज हुई. न कोई प्रमोशन था, न कोई होर्डिंग, न कोई रील, न कोई इंटरव्यू. और रविवार आते-आते, हर जगह हाउसफुल हो गया. इतना कि दर्शक अपने जूते-चप्पल बाहर ही छोड़कर ऑडिटोरियम में घुस रहे हैं. पिछले एक घंटे में 18.18 टिकट बिकने से यही पता चलता है कि आम दर्शक और फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के बीच कितना बड़ा अंतर है. एक बार फिर, हम सबके लिए एक बड़ा सबक.

बॉक्स ऑफिस पर कर रही है शानदार कमाई
महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग वीकेंड से ही ये फिल्म हर जगह छा रही है. Sacniik की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म तीन दिन में 15.93 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़ और तीसरे दिन लंबी छलांग लगाते हुए 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. कन्नड़ से ज्यादा इस फिल्म को हिंदी में पसंद किया जा रहा है. हिंदी में फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.  

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: Medical College में धर्मांतरण का दबाव, पीड़िता ने क्या कुछ बताया? | UP News