अक्षय कुमार की भूत बंगला पर लगी हिट की गारंटी ! फिल्म में हुई इन तीन एक्टर की एंट्री जो फिल्मों को बना देते हैं ब्लॉकबस्टर

भूत बंगला (Bhooth Bangla) को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे जान फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को भी टक्कर देगी अक्षय कुमार (Akshay kumar) की भूत बंगला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की भूत बंगला में हुई तीन बड़े एक्टर की एंट्री
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने अपने बर्थडे पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. उनकी नई फिल्म का नाम भूत बंगला (Bhooth Bangla) है. इस फिल्म से जुड़ा एक्टर एक मोशन पोस्टर भी रिलीज कर चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है. अब भूत बंगला को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे जान फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को भी टक्कर देगी अक्षय कुमार की भूत बंगला.

दरअसल इस फिल्म में अब तीन बड़े एक्टर की एंट्री हुई है. जो अक्षय कुमार के साथ कई हिट कॉमेडी फिल्में दे चुके हैं. इन इन एक्टर का नाम परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी हैं. इन तीनों कलाकारों ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर हेरा फेरी, गरम मसाला और भूल भुलैया जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ऐसे में भूत बंगला में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की एंट्री जान फैंस सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि भूत बंगला का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं. इन दोनों ने हेरा फेरी, भागम भाग और भूल भुलैया जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस भी सोशल मीडिया पर मान रहे हैं कि प्रियदर्शन के साथ उनकी फिल्म भूत बंगला हिट साबित होगी. वहीं इस फिल्म के अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है. जबसे भूत बंगला की घोषणा हुई तब से इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल