विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

OTT This Week: सस्पेंस-थ्रिलर से भरा होगा ये हफ्ता, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

OTT This Week: हम आपको बताते हैं कि आप कौन कौन सी भारतीय पेशकश को इस बार ओटीटी पर इनजॉय कर सकते हैं. जिसमें नानी की सुपर हिट मूवी हिट से लेकर कई शानदार फिल्म और वेबसीरीज शामिल हैं.

OTT This Week: सस्पेंस-थ्रिलर से भरा होगा ये हफ्ता, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते होगा सुपरस्टार नानी का धमाल
नई दिल्ली:

OTT This Week: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग भाषाओं और जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. वैसे तो ओटीटी पर आपको मार्वल और कोरियन मूवीज की भी भरमार मिलेगी. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आप कौन कौन सी भारतीय पेशकश को इस बार ओटीटी पर इंजॉय कर सकते हैं. जिसमें नानी की सुपर हिट मूवी हिट से लेकर कई शानदार फिल्म और वेबसीरीज शामिल हैं. जिन्हें आप अपनी लिस्ट में रख सकते हैं और जब मौका मिले बिंज वॉच कर सकते हैं. देखिए इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.

हिट- द थर्ड केस, नेटफ्लिक्स (29 मई)
स्टार कास्ट: नानी, श्रीनिधि शेट्टी
इस फिल्म की कहानी अर्जुन सरकार नाम के एक बेखौफ पुलिस ऑफिसर की है, जो होमीसाइड इंटरवेंशन टीम यानी कि HIT का हिस्सा है. उसे एक सीरियल मर्डर केस की जांच करनी है. यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें सस्पेंस और एक्शन दोनों भरपूर हैं. फिल्म 29 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

अज्ञातवासी, Zee5 (28 मई)
स्टार कास्ट: रंगायन रघु, पावना गौड़ा, सिद्धू मोलिना, शरत लोहिताश्वा, रविशंकर गौड़ा
ये फिल्म 1990 के दशक के आखिरी समय की कहानी है. जो एक गांव में हुई मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है. इसमें सस्पेंस और थ्रिल की भरपूर झलक देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 28 मई को जी5 पर रिलीज होगी.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4, जियो हॉटस्टार (29 मई)
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अयूब, सुरवीन चावला, खुशबू अत्रे, आशा नेगी
इस सीजन में वकील माधव मिश्रा बने पंकज त्रिपाठी एक नए केस को हैंडल कर रहे हैं. इस बार केस है राज नागपाल का, जिसे एक नर्स रोशनी सलूजा की लाश के पास उसकी बेटी के बर्थडे पार्टी के बाद पकड़ा जाता है. आगे क्या होता है ये देखना एक रोमांचक एक्सपीरियंस होगा. ये वेब सीरीज आप 29 मई से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं 

कनखजूरा, सोनी लिव (30 मई)
स्टार कास्ट: रोशन मैथ्यू, मोहित रैना, त्रिनेत्र हलदर गुम्मराजू, सारा जेन डायस
ये जेल से रिहा होने वाले एक शख्स की कहानी है. जो 14 साल बाद अपने भाई से दोबारा मिलना चाहता है. लेकिन इस बीच वो कई उतार चढ़ाव और पास्ट के बुरे एक्सपीरियंस को फिर से झेलता है. ये पेशकश 30 मई से सोनी लिव पर नजर आएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com