OTT Rights of Lavanya Tripathi And Varun Konidela Wedding: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शादी के राइट्स बेचना इन दिनों चलन में है. कई फिल्मी सितारे अपनी शादी के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोटी कीमत में बेच चुके हैं. अब खबर आ रही है कि साउथ सुपरस्टार और फिल्म निर्माता नागबाबू और पद्मजा के बेटे और एक्टर वरुण तेज ने पहली नवंबर को लावण्या त्रिपाठी से शादी कर की और अब उनके शादी के राइट्स भी एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि शादी के इन राइट्स को बेचने के लिए उन्हें मोटी रकम भी मिली है. लावण्या और वरुण ने इटलनी के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस रेसॉर्ट में शादी रचाई.
लावण्या त्रिपाठी और वरुण कोनिडेला की शादी के ओटीटी राइट्स
बताया जा रहाी है कि लावण्या त्रिपाठी और वरुण कोनिडेला ने अपनी शादी के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेचे हैं. इस बात की जानकारी पिंकविला की रिपोर्ट में दी गई है. यही नहीं, कहा जा रहा है कि शादी के राइट्स लगभग आठ करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. इस तरह दोनों को ही शादी के राइट बेचने पर मोटी रकम मिली है. वहीं शादी के राइट्स बेचने की बात करें तो साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी इससे पहले नेटफ्लिक्स को शादी के राइट्स बेच चुकी हैं. उन्होंने विग्नेश शिवन से शादी की है.
लावण्या त्रिपाठी और वरुण कोनिडेला की शादी
वरुण तेज और लावण्या की शादी पहली नवंबर को दोपहर तीन बजे के करीब हुई, उसके बाद रात को दोनों की शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसके लिए 120-150 लोग उनकी शादी में शिरकत करने पहुंचे. इससे पहले वरुण लावण्या की कॉकटेल पार्टी और संगीत फंक्शन हुआ, जिसमें वरुण ने सफेद रंग की सैटिन शर्ट और काले पैंट के साथ बो ट्राई लगाई. वहीं, लावण्या ने सिल्वर और व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया था.
लावण्या त्रिपाठी और वरुण कोनिडेला की शादी में मेहमान
लावण्या त्रिपाठी और वरुण कोनिडेला की शादी पहली नवंबर को हुई. इस शादी को बहुत ही धूमधाम से किया गया. अगर इस शादी में शिरकत करने वाले सितारों की बात करें तो इनमें मेगा स्टार चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन और रामचरण नजर आए. वरुण तेज चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं.