ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2023) समारोह का आयोजन आज हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ, जहां भारतीय फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. ‘नाटू नाटू' को ऑस्कर मिलने से पहले इस गाने पर एक जोरदार परफॉरमेंस भी दी गई. जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे. 95वें ऑस्कर में प्रजेंटर के तौर पर नजर आईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, "यूट्यूब और टिक टोक पर इसे लाखों बार देखा गया है. यह ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाला भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना भी है. ‘‘क्या आपको पता है ‘नाटू' क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा. पेश है ‘आरआरआर' से ‘नाटू नाटू'.''
गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश. इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थति राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है.
दीपिका पादुकोण की हो रही है तारीफ
दीपिका पादुकोण का भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई लोगों ने इसे 'गर्व का क्षण' भी कहा है. जबकि एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कितनी शालीन दिख रही हैं. एक यूजर ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ भी की.
सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू' ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन' के गीत ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मावेरिक' के गीत ‘होल्ड माई हैंड', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ‘लिफ्ट मी अप' और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के ‘दिस इज़ ए लाइफ' को मात दी है. तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटू नाटू' का मतलब होता है ‘नाचना'. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है.
गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर' का गीत ‘जय हो' सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर' व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है. इसके संगीतकार ए.आर. रहमान थे और इसके बोल गुलजार ने लिखे थे.