विज्ञापन

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के सॉन्ग हमरा ऊपर कवनो जादू चल गईल बा की धूम, आम्रपाली और निरहुआ की सादगी भरी प्रेम कहानी

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया के बाद आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है.

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के सॉन्ग हमरा ऊपर कवनो जादू चल गईल बा की धूम, आम्रपाली और निरहुआ की सादगी भरी प्रेम कहानी
Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Song: निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार Dinesh Lal Yadav उर्फ निरहुआ नजर आ रहे हैं, दोनों की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4, 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. इससे पहले दोनों का भोजपुरी फिल्म फसल का सॉन्ग मरून कलर सड़िया खूब पसंद किया गया था और यह लगभग 20 मिलियन का आंकड़ा छूने वाला है. 

निरहुआ और आम्रपाली का निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का सॉन्ग

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का भोजपुरी सॉन्ग हमरा ऊपर कवनो जादू चल गईल बा शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि बॉलीवुड से अच्छे सॉन्ग अब भोजपुरी में आते हैं, मैं बिहारी नहीं हूं फिर भी मुझे भोजपुरी सॉन्ग पसंद हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने एक नंबर होते हैं. तो वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें बेस्ट जोड़ी ऑफ भोजपुरी इंडस्ट्री भी बता दिया हैं.

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा चुकी हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 फिल्म

भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का डायरेक्शन मंजुल ठाकुर ने किया है, म्यूजिक प्रवेश लाल यादव और साजन मिश्रा का हैं. आम्रपाली दुबे, सारा लॉकेट और निरहुआ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि Nirahua Hindustani साल 2014 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए निरहुआ हिंदुस्तानी पार्ट 2 और पार्ट 3 भी रिलीज हुई और तीनों ही पार्ट भोजपुरी सिनेमा में हिट साबित हुए. कुछ समय पहले 15 अगस्त 2024 को निरहुआ हिंदुस्तानी 4 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा भरपूर हैं. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ गरीब किसान के बेटे हैं, जो लंदन जाकर पैसा कमाना चाहते हैं. निरहुआ की पत्नी का किरदार आम्रपाली दुबे ने निभाया हैं. निरहुआ लंदन जाकर सारा लॉकेट से मिलते हैं और इसी के इर्द-गिर्द निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की कहानी घूमती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: