इस एक्ट्रेस को किसी ने उम्र को लेकर मारे ताने तो किसी ने कहा करवा लो ब्यूटी सर्जरी, 44 की उम्र में यूं किया कायापलट

नेहा धूपिया ने बढ़ती उम्र और लुक को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि कैसे योगा ने उनके चेहरे पर चमक बढ़ाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेहा धूपिया ने चेहरे पर ग्लो के लिए दिए टिप्स
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेहा धूपिया ने दूसरी बार मां बनने के बाद एक साल में 23 किलोग्राम वजन कम किया.
  • एक इवेंट में एक पुरुष डॉक्टर ने नेहा से उनके जवान दिखने का राज पूछा, जिससे उन्होंने उम्र और महिलाओं के लुक्स पर जजमेंट्स पर चर्चा शुरू की.
  • नेहा ने योग को अपनी ऊर्जा और चेहरे की चमक का मुख्य कारण बताया, जिससे उनका मन और शरीर दोनों स्वस्थ और संतुलित रहते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नेहा धूपिया ने दूसरी बार मां बनने के बाद एक साल के अंदर अंदर 23 किलोग्राम वजन घटा लिया है. उन्होंने ऐसा करे के लिए बैलेंस्ड डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और सही समय पर नींद के जरिए यह मुकाम हासिल किया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट में डर्मेटोलॉजिस्ट्स की भीड़ के सामने बोलते हुए एक ऐसे सवाल का जवाब दिया, जहां एक पुरुष डॉक्टर ने उनसे उनके 40 की उम्र में जवान दिखने का “सीक्रेट” और क्या उन्होंने इसके लिए कोई सर्जरी करवाई है, ये पूछ लिया. नेहा ने शांत लेकिन मज़बूत तरीके से इस मौके को उम्र, लुक्स और महिलाओं पर किए जाने वाले जजमेंट्स पर ज़रूरी बातचीत में बदल दिया.

नेहा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनकी एनर्जी और चेहरे की चमक का राज़ रोज़ाना योग करना है, जिससे उनका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं. उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका समर्थन किया. नेहा ने यह भी कहा कि किसी भी उम्र में महिलाओं के लुक्स को लेकर सवाल उठाना और जज करना ठीक नहीं है.

Advertisement

नेहा धूपिया ने कहा, “मैं कई सालों से योग कर रही हूं और इससे मुझे अंदर से शांत और बैलेंस रहने में मदद मिली है, जिसका असर बाहर भी दिखता है. लेकिन मैं ये साफ कहना चाहती हूं कि किसी भी उम्र में जैसा दिखना और महसूस करना है, उसके लिए कोई भी तरीका अपनाना ठीक है, लेकिन महिलाओं के लुक्स पर सवाल उठाना और जज करना बिलकुल भी ठीक नहीं है. ये एक तरह से बैकहैंडेड कॉम्प्लिमेंट होता है और महिलाओं से ये पूछना कि उनके खूबसूरती का ‘सीक्रेट' क्या है, ये एक नॉर्मल बात मानी जाने लगी है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें महिलाओं के लुक्स को लेकर सवाल पूछना बंद करना चाहिए, चाहे वो 20 की हों या 40 की. मैं आभारी हूं कि योग ने मुझे ऐसा महसूस करने में मदद की, लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि असली खूबसूरती खुद को अपनाने में है और दूसरों को भी बिना डर के खुद को अपनाने देने में है.”

Advertisement

नेहा के इस सटीक और आत्मविश्वास से भरे जवाब को सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया और उनके इस दृष्टिकोण की सराहना की. अपनी आने वाली प्रोजेक्ट्स और वेल-बीइंग पर फोकस के साथ नेहा धूपिया महिलाओं को यह प्रेरणा देती हैं कि वे खुद को पूरी तरह से स्वीकारें, चाहे वो एक योगा सेशन के जरिए हो या एक सच्ची बातचीत के ज़रिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावधान रहिए, आपके आसपास Content का कोई कीड़ा तो नहीं | Social Media | Reels | Cyber Law