विज्ञापन

बैकग्राउंड डांसर थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस, भाईजान के साथ किया रोमांस फिर भी नहीं चमकी किस्मत, आज एक्टिंग के बावजूद लगती हैं गायब

कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडीज जैसे कई उदाहरण मौजूद हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस है जिसे सलमान खान ने अपनी हीरोइन बनाया. एक नहीं दो दो फिल्मों में मौका भी दिया.

बैकग्राउंड डांसर थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस, भाईजान के साथ किया रोमांस फिर भी नहीं चमकी किस्मत, आज एक्टिंग के बावजूद लगती हैं गायब
बैकग्राउंड डांसर थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं जो नए नए टैलेंट को स्क्रीन पर नजर आने का पूरा मौका देते हैं. खासतौर से न्यू कमर एक्ट्रेसेस को वो अपने साथ लॉन्च करते हैं. जिसके बाद उन हसीनाओं का करियर हवाई जहाज की तरह उड़ान भरता है. कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडीज जैसे कई उदाहरण मौजूद हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस है जिसे सलमान खान ने अपनी हीरोइन बनाया. एक नहीं दो दो फिल्मों में मौका भी दिया. फिर भी फिल्मी पर्दे पर ये हीरोइन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और अब पूरी तरह से गायब लगती हैं.

कौन हैं ये एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस हैं डेजी शाह. टॉल, स्टाइलिश और ब्यूटीफुल से डेजी शाह को आपने सलमान खान के साथ जय हो मूवी में देखा था. उस फिल्म के बाद डेजी शाह काफी प्रॉमिसिंग भी लगी थीं. जिनका फिल्मी एटिट्यूड देखकर लगता था कि वो काफी आगे तक जाएंगी. पर, अफसोस डेजी को बतौर हीरोइन काम करने के ज्यादा मौके नहीं मिल सके. जय हो मूवी के अलावा डेजी शाह सलमान खान के ही साथ रेस थ्री में भी नजर आईं. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन बनने की जगह उन्हें बहन का रोल करने का मौका मिला था.

बैकग्राउंड डांसर थी डेजी शाह

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले डेजी शाह बैकग्राउंड डांसर थीं. फिल्म तेरे नाम के एक सॉन्ग में वो अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो साउथ इंडियन मूवी भद्रा में भी नजर आईं थीं. लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें असल पहचान मिली थी फिल्म जय हो से ही. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को असिस्ट करने वाली डेजी शाह हेट स्टोरी थ्री में भी दिख चुकी हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई है. वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं थीं. हालांकि वो ये शो जीत नहीं सकी थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: